Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट ने जारी किया अमणमणि त्रिपाठी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jul 2017 08:36 AM (IST)

    अदालत का कहना था कि मामले को लंबित करने के इरादे से मुल्जिम हाजिर नहीं हो रहे हैं।

    कोर्ट ने जारी किया अमणमणि त्रिपाठी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

    लखनऊ (जेएनएन)। कोर्ट ने अपहरण के एक मामले में आरोपित अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अमनमणि नौतनवां से निर्दलीय विधायक हैं। अपहरण का यह मामला राजधानी के गौतमपल्ली थाने से संबंधित है।

    6 अगस्त, 2014 को इसकी एफआईआर गोरखपुर के ठेकेदार ऋषि कुमार पांडेय ने दर्ज कराई थी। जिसमें अमनमणि और उसके साथियों पर अपहरण कर फिरौती मांगने और जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया था। जांच के बाद पुलिस ने आरोपित अमनमणि और संदीप त्रिपाठी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: पुलिस चौकी में स्थापित मंदिर की दुर्गा प्रतिमा तोड़ी, जमकर हंगामा

    सरकारी वकील अभय त्रिपाठी के मुताबिक, मंगलवार को आरोपितों पर आरोप तय होना था। अदालत में आरोपित संदीप हाजिर था लेकिन अमनमणि उपस्थित नहीं हुए। लिहाजा आरोप तय नहीं हो सके। अदालत का कहना था कि मामले को लंबित करने के इरादे से मुल्जिम हाजिर नहीं हो रहे हैं। अब मामले की अगली सुनवाई 25 जुलाई को होगी।

    यह भी पढ़ें: ताजनगरी में बना देश का सबसे बड़ा पिज्जा, लंबाई 71.8 फीट