UP सीएम के नाम पर लॉबिंग से अमित शाह सांसदों की बैठक में नाराज
अमित शाह उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सांसदों की लॉबिंग से बेहद नाराज हैं।
लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को एक मिशन के रूप में लेकर चल रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष यहां के सांसदों से रवैए से बेहद नाराज है। अमित शाह उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सांसदों की लॉबिंग से बेहद नाराज हैं।
उत्तर प्रदेश का चुनावी समर जीतने का जतन कर रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के सांसदों की क्लास लेते समय नाराजगी भी जताई।
यह भी पढ़ें- संगम किनारे मंथन : सर्वे के बाद तय होगा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री उम्मीदवार
उन्होंने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पार्टी में चल रही रस्साकशी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पार्टी किसी व्यक्ति से नहीं चलती है। कोई भी व्यक्ति संगठन से बड़ा नहीं है।
अमित शाह की उत्तर प्रदेश में पार्टी के सांसदों के साथ बैठक कल रात नौ बजे से शुरू हुई। उनके साथ मंच पर मार्ग दर्शक मंडल के सदस्य सांसद मुरली मनोहर जोशी, डॉ. कृष्णगोपाल, प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर और प्रदेशाध्यक्ष केशवप्रसाद मौर्य थे। इस बैठक में शाह ने कहा कि पार्टी किसी के दबाव में कोई काम नहीं करेगी। उचित समय पर उचित निर्णय लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में बनेगी भाजपा की सरकार : अमित शाह
इस दौरान उन्होंने सांसदों को क्षेत्र में अधिक से अधिक वक्त जनता के बीच बिताने और केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने की बात कही।
अमित शाह ने कहा कि ऐसा हुआ तो उत्तर प्रदेश फतह से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने सांसदों को संगठन को भी पूरी तवज्जो देने के लिए कहा। प्रदेश अध्यक्ष केशवप्रसाद मौर्य ने भी बैठक को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें- भाजपा कार्यकारिणीः 'गुंडाराज ' और 'भ्रष्टाचार ' पर छिड़ेगी जंग
इस दौरान केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, महेश शर्मा, संतोष गंगवार, राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, साध्वी निरंजन ज्योति, योगी आदित्यनाथ, लल्लू सिंह, हरीश द्विवेदी, विनोद सोनकर, श्यामाचरण गुप्त, वीरेंद्र सिंह 'मस्त', राज्यसभा सांसद शिवप्रताप शुक्ला समेत 45 से अधिक सांसद और राष्ट्रीय सचिव अनिल जैन भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।