Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जय श्रीराम के नारों के साथ अमित शाह का भव्य स्वागत

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sat, 29 Jul 2017 07:39 PM (IST)

    भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के लखनऊ पहुंचने पर योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा सहित कई मंत्रियों ने अगवानी की। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जय श्रीराम के नारों के साथ अमित शाह का भव्य स्वागत

    लखनऊ (जेएनएन)। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शनिवार सुबह तीन दिवसीय दौरे पर राजधानी लखनऊ पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा सहित कई मंत्रियों ने अमौसी एयरपोर्ट उनकी अगवानी की। एयरपोर्ट से बाहर आते ही हजारों कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम, वंदेमातरम के नारों के साथ उनका भव्य स्वागत किया तो शाह ने भी कार से बाहर निकलकर अभिवादन स्वीकार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह के लखनऊ आगमन पर एयरपोर्ट से लेकर गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक 20 किलोमीटर लंबे रूट को पूरी तरह से केसरिया रंग वाले होर्डिंग, कटआउट व बैनर पोस्टर और पार्टी के झंडों से पाट दिया गया था। उनकी अगवानी करने वाले प्रमुख लोगों में पूर्व अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी, मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना, राजेश अग्रवाल, आशुतोष टंडन, बृजेश पाठक, रीता बहुगुणा जोशी, महेंद्र सिंह, सुरेश राणा, सतीश महाना, हरीशचंद्र श्रीवास्तव आदि प्रमुख नेता शामिल रहे। इस दौरान भाजपा नेता अशोक पांडेय ने महात्मा गांधी की मेरी आत्मकथा पुस्तक शाह को भेंट की।

    यह भी पढ़ें: शिक्षामित्रों के आंदोलन को लेकर यूपी में जिले-जिले चौकसी

    एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पांच स्थानों पर अमित शाह का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। शाह के साथ उनकी कार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या बैठे थे। एयरपोर्ट के बाहर मंत्री स्वाती सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया। वीआइपी रोड पर मंत्री महेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा की। वीवीआइपी गेस्ट हाउस पर मंत्री बृजेश पाठक और पांच कालीदास मार्ग पर महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं की तरफ से स्वागत हुआ। लोहिया चौराहे पर मंत्री आशुतोष टंडन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

    यह भी पढ़ें:शिक्षामित्रों के प्रदर्शन और स्कूलबंदी पर शासन सख्त, सघन चेकिंग