Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमर सिंह भी होंगे समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 12 Dec 2016 01:36 PM (IST)

    विधानसभा चुनाव 2017 में अब अमर सिंह फिर समाजवादी पार्टी पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल होंगे। मुलायम, मुख्यमंत्री अखिलेश व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल के साथ अमर सिंह प्रचार करेंगे।

    लखनऊ (जेएनएन)। अमर सिंह को भले ही 'बाहरी' माना जा रहा है लेकिन समाजवादी पार्टी में उनका कद दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। पार्टी विधानसभा चुनाव में अपने राष्ट्रीय महासचिव तथा राज्यसभा सदस्य अमर सिंह को खासी तवज्जो देने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा चुनाव 2017 में अब अमर सिंह फिर समाजवादी पार्टी पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल होंगे। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के साथ-साथ अमर सिंह हर मोर्चे पर जोरदार प्रचार करेंगे।

    यह भी पढ़ें- सपा घमासानः अमर सिंह को तवज्जो से सपा धुरंधरों को चित करने में जुटे मुलायम

    सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की सहमति के बाद पार्टी अमर सिंह का कद लगातार बढ़ाती जा रही है। कभी पार्टी में हाशिए पर रखे गए अमर सिंह को राज्यसभा में भेजा गया। इसके बाद वह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किए गए। फिलहाल उनको पार्टी के संसदीय बोर्ड में भी रखा गया है। मुलायम सिंह यादव के साथ ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के नजदीकी अमर सिंह को हाल ही में पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल किया गया है।

    यह भी पढ़ें- नोटबंदी के समर्थन में आए अमर सिंह

    जब अमर सिंह को समाजवादी पार्टी का महासचिव बनाया गया था, तब ही पार्टी ने कहा था कि इस बार चुनाव में विधानसभा चुनाव में उनकी अहम भूमिका होगी। अखाड़े में चरखा दांव के माहिर मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के अंदर बेअंदाज धुरंधरों को भी चित करने में जुट गए हैं। समाजवादी कुनबे की रार जितनी तिलिस्मी है, उतनी ही पार्टी में अमर सिंह की वापसी, उन्हें 'बाहरी' की संज्ञा देने और सपा से निकालने की मांग भी है। इस सबके बावजूद मुलायम सिंह यादव ने प्रो.राम गोपाल यादव से अमर सिंह को संसदीय बोर्ड के सदस्य का पत्र जारी करवाया जो उनके मुखर विरोधी हैं।

    यह भी पढ़ें- अमर से यूं ही नहीं चिढ़ते अखिलेश, पिता-पुत्र पर हमले करते रहे

    सपा पार्लियामेंट्री बोर्ड (संसदीय बोर्ड) की टिकट वितरण में अहम भूमिका होती है। सपा में चर्चा है कि मुलायम सिंह ने दल के कुछ नेताओं के बड़बोलेपन पर नकेल कसने के लिए यह फैसला किया। विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से तैयार हो रही स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उनका नाम शामिल करने की मुलायम की हिदायत से साफ है कि जब भी उनके इशारों व फैसलों को नजरअंदाज करने का प्रयास होगा, वह चौंकाने वाले फैसले लेने से नहीं हिचकेंगे।

    यह भी पढ़ें- अमर बोले-सीएम नहीं, मुलायम के बेटे अखिलेश के साथ हूं

    अमर सिंह को दल के कई नेताओं ने 'बाहरी' कहा। उनके पुतले फूंके गए मगर मुलायम उन्हें 'अपना' बताते रहे। मुलायम का यह अमर प्रेम है जो परिवार में मचे घमासान के बीच भी उनका साथ छोडऩे को तैयार नहीं। चर्चा है कि अमर सिंह को स्टार प्रचारकों की अंतिम लिस्ट में स्थान मिल गया तो मुख्यमंत्री अखिलेश अपनी युवा ब्रिगेड के कुछ सदस्यों के नाम भी लिस्ट में शामिल कराने पर अड़ सकते हैं। ऐसे में अगर कोई नया विवाद मुखर हुआ तो उसका सीधा प्रभाव समाजवादी पार्टी की चुनावी तैयारियों पर पड़ेगा।

    यह भी पढ़ें- इतिहास गवाह है अमर सिंह जहां भी रहे घर ही तोड़ते रहे

    अमर के विरोध में हैं अखिलेश

    अखिलेश यादव ने अमर सिंह का कई बार मुखर विरोध किया है। उनका मानना है कि अमर सिंह ही वह 'बाहरी' व्यक्ति हैं जिनके चलते परिवार व पार्टी में फूट की नौबत आई। अभी हाल में ही दिल्ली में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश ने दो टूक कहा कि अगर वह प्रदेश अध्यक्ष होते तो अमर सिंह को बाहर का रास्ता दिखाने का प्रस्ताव करते। रामगोपाल यादव भी अमर सिंह के मुखर विरोधी रहे हैं जबकि प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव को अमर सिंह के शुभचिंतकों में शुमार किया जाता है।