Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएचयू में छात्राओं पर लाठीचार्ज निंदनीय: अखिलेश यादव

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Sun, 24 Sep 2017 11:03 AM (IST)

    सोशल मीडिया पर विश्वविद्यालय प्रशासन की चौतरफा आलोचना हो रही है, इस बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की है।

    बीएचयू में छात्राओं पर लाठीचार्ज निंदनीय: अखिलेश यादव

    लखनऊ (जेएनएन)। वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में शनिवार देर रात छात्राओं पर हुआ लाठीचार्ज का मुद्दा गर्माता जा रहा है। सोशल मीडिया पर विश्वविद्यालय प्रशासन की चौतरफा आलोचना हो रही है। इस बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया, 'बल से नहीं बातचीत से हल निकाले सरकार।बीएचयू में छात्रों पर लाठीचार्ज निंदनीय।दोषियों पर हो करवाई।' गौरतलब है कि विश्वविद्यालय परिसर में भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान मौजूद हैं और फिलहाल शांति का माहौल बना हुआ है।

    यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक बने मिसाल, घायल व्यक्ति को पीठ पर लादकर पहुंचाया अस्पताल