बीएचयू में छात्राओं पर लाठीचार्ज निंदनीय: अखिलेश यादव
सोशल मीडिया पर विश्वविद्यालय प्रशासन की चौतरफा आलोचना हो रही है, इस बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की है।
लखनऊ (जेएनएन)। वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में शनिवार देर रात छात्राओं पर हुआ लाठीचार्ज का मुद्दा गर्माता जा रहा है। सोशल मीडिया पर विश्वविद्यालय प्रशासन की चौतरफा आलोचना हो रही है। इस बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की है।
बल से नहीं बातचीत से हल निकाले सरकार।बीएचयू में छात्रों पर लाठीचार्ज निंदनीय।दोषियों पर हो करवाई।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 24, 2017
अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया, 'बल से नहीं बातचीत से हल निकाले सरकार।बीएचयू में छात्रों पर लाठीचार्ज निंदनीय।दोषियों पर हो करवाई।' गौरतलब है कि विश्वविद्यालय परिसर में भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान मौजूद हैं और फिलहाल शांति का माहौल बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।