भाजपा विधायक बने मिसाल, घायल व्यक्ति को पीठ पर लादकर पहुंचाया अस्पताल
भाजपा विधायक सुनील घायल व्यक्ति को अपनी पीठ पर लादकर हॉस्पिटल के भीतर लेकर गए।
फर्रुखाबाद (जेएनएन)। फर्रुखाबाद से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुनील दत्त द्विवेदी ने शनिवार की रात एक बहुत बड़ी मिसाल सभी के लिए पेश की है। शनिवार की रात भाजपा विधायक एक दुर्घटना पीड़ित को अपनी पीठ पर लेकर हॉस्पिटल पहुंचे थे।
दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति को विधायक हॉस्पिटल तक अपनी कार से लेकर आये थे। जिसके बाद भाजपा विधायक सुनील घायल व्यक्ति को अपनी पीठ पर लादकर हॉस्पिटल के भीतर लेकर गए। वो जब घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे तब वहां कोई स्ट्रेचर या अस्पताल का व्यक्ति नहीं था।
यह भी पढ़ें: यूपी में कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए अलग से बनेगा थाना
उन्होंने किसी का इंतजार किए बिना घायल व्यक्ति को अपनी पीठ पर लादा अस्पताल के अंदर पहुंच गए। इतना ही नहीं उन्होंने घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती भी करवाया और उसके परिवार को इस बारे में सूचित किया।
यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ का विरोध कर रहीं बीएचयू की छात्राओं पर पुलिस का लाठीचार्ज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।