Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश बोले- पार्टी नेतृत्व कहे तो मुख्यमंत्री पद छोड़ दूं लेकिन, टिकटों का बटवारा मैं ही करूंगा’

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Sat, 17 Sep 2016 01:33 PM (IST)

    अखिलेश ने इस बात का खंडन किया कि सपा और उनके परिवार में उनकी वजह से विवाद खड़ा हुआ है। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि मैं नौजवान हूं शायद इसीलिए कड़े फैसले ले सकने में सक्षम हूं।

    Hero Image

    लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के अंदर जारी घमासान पर अपनी चुप्पी तोड़ी। लखनऊ में न्यूज चैनल के कार्यक्रम ‘चुनाव मंच’ में बोलते हुए अखिलेश ने इस बात का खंडन किया कि सपा और उनके परिवार में उनकी वजह से विवाद खड़ा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM अखिलेश, रामगोपाल व शिवपाल के बीच कोई झगड़ा नहीं : मुलायम

    उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि मैं नौजवान हूं शायद इसीलिए कड़े फैसले ले सकने में सक्षम हूं। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भले ही वो मुख्यमंत्री पद की दावेदारी छोड़ सकते हैं लेकिन टिकट का बटवारा वही करेंगे। अखिलेश ने माना कि सपा नेतृत्व द्वारा पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रमुख पद से हटाये जाने से उन्हें गहरा दुख हुआ है। उन्होंने कहा, ‘अगर पार्टी नेतृत्व मुझसे सभी पद से हटने के लिए कहता है तो मैं हट जाउंगा लेकिन, टिकट बटवारे का अधिकार मेरे मुझे देना होगा।’

    सपा सुप्रीमो मुलायम ने कराया पांच दिनी समाजवादी घमासान का अंत

    मैं जिस कुर्सी पर हूं वही विवाद की वजह है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) पार्टी के अंदर मची खींचतान को जरूर सुलझा लेंगे। अखिलेश ने कहा,’जो भी विवाद है नेता जी उसे सुलझा लेंगे और उनका जो भी फैसला होगा हम मानेंगे, आखिर वे मेरे पिता और उनके (शिवपाल) भाई हैं। बेटा होने के नाते मेरी यह जिम्मेदारी है कि मैं नेता जी के आदेश को मानू। गायत्री प्रजापति को कैबिनेट में फिर से वापस लाने के नेता जी के फैसले को मैने स्वीकार किया।’ अखिलेश ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी में मैने किसी विवाद को जन्म नहीं दिया। यहां किसी प्रकार का झगड़ा नहीं है बस असहमति है। यह विवाद मेरी वजह से नहीं बल्कि जिस कुर्सी पर मैं बैठा हूं उसकी वजह से पनपा है।’ शिवपाल यादव के बारे में अखिलेश ने कहा, ‘वह मेरे चाचा जी हैं, मैने उनका इस्तीफा नहीं मंजूर किया।’

    वापस होंगे शिवपाल यादव के सभी मंत्रालय, गायत्री प्रजापति फिर बनेंगे मंत्री


    ‘अच्छे दिन’ का वादा करने वालों से कर लें हमारे काम की तुलना: अखिलेश ने परिवार और पार्टी के अंदर पैदा हुए विवाद की वजह किसी बाहरी व्यक्ति को बताया। उन्होंने कहा, ‘इस विवाद की जड़ में कोई बाहरी है, जिसे सब जानते हैं। मैने नेता जी से कहा है कि यदि हमारे बीच कोई बाहरी व्यक्ति आता है तो हम उसे बाहर कर देंगे। उन्होंने और मैने यह निश्चय किया है कि अपने बीच किसी बाहरी को नहीं आने देंगे।अखिलेश यादव ने अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि आप हमारे विकास कार्यों की तुलना उनसे कर सकते हैं जिन्होंने अच्छे दिन लाने का वादा किया था। अखिलेश ने लखनऊ मेंट्रो प्रोजेक्ट का उदाहरण भी पेश किया।

    मुलायम ने शिवपाल का इस्तीफा फेंका, शिवपाल व मुलायम के बीच बैठक

    वाराणसी में 24 घंटे बिजली केंद्र सरकार की नहीं हमारी देन है: राहुल गांधी पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘राहुल कहते हैं कि हमारी साइकिल पंक्चर हो गई है। दरअसल, वो किसानों को मुर्ख बना रहे हैं। उन्हें पता है कि साइकिल अब ट्यूबलेस टायर के साथ आती है। प्रदेश की जनता हमारी सरकार पर भरोसा करती है। हमने जो भी वादे किए थे उसे पूरा किया है। अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बारे में कहा, ‘वाराणसी में 24 घंटे बिजली केन्द्र सरकार की नहीं बल्कि हमारी वजह से है। हमारी सरकार अक्टूबर से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 16 से 18 घंटे और शहरों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराएगी।