डेरा हिंसा पर अखिलेश का मोदी पर निशाना-न्यू इंडिया रहने दो, शांति से जीने दो
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जनता को नया नहीं शांत भारत चाहिए।
लखनऊ (जेएनएन)। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जनता को नया नहीं शांत भारत चाहिए। इसे शांत रहने दो। उल्लेखनीय है कि आज बाबा राम रहीम को लेकर कोर्ट के फैसले के बाद कम से कम चार राज्यों में भारी हिंसा हुईं और सैकड़ों लोग हताहत हुए हैं।
'न्यू इंडिया' रहने दो, शांति से जीने दो।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 25, 2017
यह भी पढ़ें: डेरा हिंसाः बागपत की हरियाणा सीमा पर मजिस्ट्रेट तैनात, पुलिस गश्त बढ़ी
अखिलेश ने कहा कि बाबा राम-रहीम को हिरासत में लिए जाने के बाद उपद्रव हुआ। देश के विभिन्न शहरों में हिंसा की खबरें आने के बाद उन्होंने ट्वीट किया- 'न्यू इंडिया रहने दो, शांति से जीने दो।' हालांकि इसके बाद प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई और रीट्वीट में लोगों ने अपने गुबार निकाले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।