Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना में भर्ती होने के लिए अब आधार कार्ड होगा जरूरी

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Wed, 23 Aug 2017 11:27 AM (IST)

    पिछली कुछ रैलियों में सेना की सतर्कता और सख्ती के चलते कई ऐसे मामले पकड़े गए जिसमें युवकों के फर्जी पते पर मुन्ना भाई पकड़े गए हैं।

    सेना में भर्ती होने के लिए अब आधार कार्ड होगा जरूरी

    लखनऊ (जागरण संवाददाता)। अब आधार कार्ड के बिना युवक सेना में भर्ती नहीं हो सकेंगे। सेना में कोई बाहरी व्यक्ति दौड़ में शामिल न हो इसके लिए अब भर्ती के लिए आधार कार्ड जरूरी कर दिया है। युवकों को सेना भर्ती में शामिल होने के लिए अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराते समय ही आधार नंबर देना जरूरी होगा। आधार नंबर के बिना प्रवेश पत्र जारी नहीं होंगे। यूपी में पहली रैली अक्टूबर में होगी जिसका पंजीकरण शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, पिछली कुछ रैलियों में सेना की सतर्कता और सख्ती के चलते कई ऐसे मामले पकड़े गए जिसमें युवकों के फर्जी पते पर मुन्ना भाई पकड़े गए हैं। लखनऊ में यह सिंडीकेट पिछले साल एसटीएफ ने पकड़ा था। जब करीब 200 नेपाली युवकों को निलमथा में फर्जी आवास प्रमाण पत्र बनवाकर सेना में भर्ती करा दिया गया था। इस मामले में डीएम आवास पर तैनात एक कर्मचारी को भी पकड़ा गया था।

    आवास प्रमाण पत्र के खेल की रिपोर्ट सेना मुख्यालय को भेजी गयी। जिसके बाद सेना ने तत्काल प्रभाव यह आदेश दे दिया है कि अब हर एक भर्ती रैली के लिए आधार कार्ड का पंजीयन जरूरी होगा।

    फैजाबाद से होगी शुरुआत: आधार कार्ड का नंबर पंजीकरण के समय दर्ज कराने की व्यवस्था सेना भर्ती कार्यालय मेरठ की ओर से फैजाबाद में 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होने वाली रैली में शुरू होगी। इस रैली में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों को अपना पंजीकरण सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर 26 अगस्त से नौ अक्टूबर तक कराना होगा।

    यह भी पढ़ें: देवरिया में सात वर्षीय मूकबधिर छात्र को बस ने रौंदा

    कई जिले से आएंगे युवा: रैली में अमेठी के अलावा इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, बस्ती, फैजाबाद, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रतापगढ़, रायबरेली, संतकबीनगर, सिद्वार्थनगर और सुलतानपुर जिलों के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।

    क्या कहते हैं अधिकारी: मध्य कमान की जनसंपर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा ने बताया, सेना भर्ती रैली में हिस्सा लेने के लिए अब अभ्यर्थियों को आनलाइन पंजीयन के साथ ही अपना आधार नंबर दर्ज कराना होगा। यह व्यवस्था सेना भर्ती रैली को और पुख्ता करने के लिए लागू की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: कैफियत एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 74 घायल, एनडीआरएफ की टीम ने शुरू किया राहत कार्य