Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवरिया में सात वर्षीय मूकबधिर छात्र को बस ने रौंदा

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Wed, 23 Aug 2017 11:01 AM (IST)

    बुधवार की सुबह राजकुमार स्कूल जाने के लिए निकला, इसी बीच गांव के सामने ही एक स्कूली वाहन ने उसे रौंद दिया।

    देवरिया में सात वर्षीय मूकबधिर छात्र को बस ने रौंदा

    देवरिया (जेएनएन)। देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भाली चौर के समीप पढ़ने के लिए जा रहे एक छात्र को स्कूली बस ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और स्कूली वाहन को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही चालक की पिटाई कर दी। स्कूली वाहन सत्ता पक्ष के एक विधायक का बताया जा रहा है। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुद्रपुर कोतवाली के ग्राम भाली चौर के बाबा टोला निवासी सात वर्षीय राजकुमार राघव नगर स्थित मूकबधिर विद्यालय में पढ़ता था। बुधवार की सुबह वह स्कूल जाने के लिए निकला। इसी बीच गांव के सामने ही एक स्कूली वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें: कैफियत एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 74 घायल, एनडीआरएफ की टीम ने शुरू किया राहत कार्य

    इसकी भनक लगते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने बस को रोक लिया और तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। लोगों के आक्रोश को देख बस में सवार स्कूली बच्चे कूद कर भागने लगे और अपनी जान बचाई। चालक की लोगों ने पिटाई कर दी। रुद्रपुर समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों को शांत कराया और शव को कब्जे में ले लिया।

    यह भी पढ़ें: बुक्कल नवाब को राहत नहीं, ढहाए जाएंगे अवैध निर्माण