Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुक्कल नवाब को राहत नहीं, ढहाए जाएंगे अवैध निर्माण

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Wed, 23 Aug 2017 10:18 AM (IST)

    एलडीए के तत्कालीन विहित प्राधिकारी धनंजय शुक्ला के अवैध निर्माण ढहाने के 12 मई के फैसले के खिलाफ बुक्कल नवाब को कमिश्नर अनिल गर्ग ने राहत नहीं दी है।

    बुक्कल नवाब को राहत नहीं, ढहाए जाएंगे अवैध निर्माण

    लखनऊ (जागरण संवाददाता)। पूर्व एमएलसी एमए खान उर्फ बुक्कल नवाब व उनके परिवारीजनों के बिना मानकों के कराए गए तीन अवैध निर्माण गिराए जाएंगे। पिछले महीने सपा छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बावजूद बुक्कल के अवैध निर्माण पर कार्रवाई होने का रास्ता साफ हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलडीए के तत्कालीन विहित प्राधिकारी धनंजय शुक्ला के अवैध निर्माण ढहाने के 12 मई के फैसले के खिलाफ बुक्कल नवाब को कमिश्नर अनिल गर्ग ने राहत नहीं दी है। कमिश्नर ने बुक्कल नवाब द्वारा एकल आवासीय मानचित्र पर अपार्टमेंट का कराए गए निर्माण में से स्वीकृत मानचित्र के अतिरिक्त अशमनीय निर्माण को खुद से तोड़ने के लिए एक महीने का समय दिया है। अगर एक महीने के अंदर खुद से निर्माण नहीं तोड़ा गया तो एलडीए अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई करेगा।

    30 दिन का समय दिया: एलडीए उपाध्यक्ष प्रभु एन. सिंह ने मंगलवार की शाम को बताया कि कमिश्नर अनिल गर्ग की तरफ से 30 दिन में अवैध निर्माण को बुक्कल नवाब को खुद से तोड़ने का समय दिया है। इस अवधि में अगर वह स्वीकृत मानचित्र के अतिरिक्त निर्माण नहीं तोड़ते हैं तो प्राधिकरण कार्रवाई करेगा।

    यह भी पढ़ें: कैफियत एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 74 घायल, एनडीआरएफ की टीम ने शुरू किया राहत कार्य

    12 मई को दिया था आदेश: उल्लेखनीय है कि एलडीए की विहित प्राधिकारी कोर्ट ने 12 मई को बुक्कल नवाब उनकी पत्नी महजबीन आरा व पार्षद बेटे फैसल नवाब के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश दिया था। जांच में सामने आया था कि बुक्कल नवाब व उनके परिवारीजनों द्वारा एकल आवासीय नक्शा पास कराकर मानकों के विपरीत अपार्टमेंट बनाए गए।

    यह भी पढ़ें: लखनऊ में फ्लैट व मकान खरीदना अब हो सकता है सस्ता