Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी पुलिस जिस दयाशंकर को खोज रही, वे देवघर में कर रहे पूजा

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2016 02:23 PM (IST)

    बसपा सुप्रीमो मायावती पर अमार्यादित टिप्‍पणी के दोषी भाजपा नेता दयाशंकर सिंह ने रविवार को बाबा मंदिर देवघर में पूजा अर्चना की।

    देवघर (जेएनएन)। मऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती पर अमार्यादित टिप्पणी के दोषी भाजपा नेता दयाशंकर सिंह ने रविवार को बाबा मंदिर देवघर में पूजा अर्चना की। दयाशंकर की देवघर में उपस्थिति से झारखंड पुलिस बेखबर रही। वे काफी देर तक देवघर मंदिर में पूजा अर्चना करते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दयाशंकर सिंह ने एफआइआर खारिज कराने के लिए ली हाईकोर्ट की शरण

    चूंकि यूपी भाजपा के इस निष्कासित प्रदेश उपाध्यक्ष को झारखंड में बहुत लोग नहीं पहचानते लिहाजा वे बड़ी आसानी से यहां से बिना किसी परेशानी के निकल गए। उनके साथ करीब आधा दर्जन लोग भी उत्तरप्रदेश से देवघर पूजा करने पहुंचे थे। वे इस वक्त यूपी पुलिस के वारंटी हैं। सूत्रों के अनुसार दयाशंकर के देवघर पहुंचने पर झारखंड धर्म जागरण मंच के अभिषेक मिश्रा व भाजपा से जुड़े सुनील मिश्रा ने देवघर मंदिर में पूजा कराने में उनकी मदद की।

    उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढऩे के लिये यहां क्लिक करें

    दयाशंकर की टिप्पणी ने केंद्र सरकार को सांसत में डाल दिया था। बाद में उनकी बर्खास्तगी हुई और उनपर मुकदमा दर्ज किया गया। उत्तरप्रदेश में इनदिनों यह मामला वहां के राजनीतिक गलियारों में छाया हुआ है। पुलिस उन पर दबिश भी बना रही है। चूंकि इस समय झारखंड के देवघर में श्रावणी मेला चल रहा है्, इसलिए लाखों शिवभक्तों की भीड़ में दयाशंकर सिंह की राह आसान हो गयी।