राहत शिविर से 15 विस्थापित परिवार लौटाए
लखनऊ। मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना तहसील के लोई गाव स्थित राहत शिविर में रह रहे विस्थापित परिवा

लखनऊ। मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना तहसील के लोई गाव स्थित राहत शिविर में रह रहे विस्थापित परिवारों को समझा-बुझाकर वापस भेजने की कार्रवाई सोमवार सुबह से शुरू हो गई। यहा से 15 परिवारों को 10 दिन का राशन देने के बाद वापस भेजा गया। इनमें से ज्यादातर फुगाना और खरड के हैं। प्रशासन ने इन्हें गाव में पूरी सुरक्षा देने का वादा किया है। परिवहन निगम ने इनके लौटने के लिए वाहन की व्यवस्था की है। इधर, डीएम और एसएसपी ने रविवार रात में ही इंतजामिया कमेटी के सदस्यों से इस संबंध में बातचीत कर ली थी। दोनों अधिकारियों ने कहा था कि विस्थापितों के वापस लौटने के बाद ही उनकी आर्थिक मदद करने के बारे में विचार किया जाएगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।