मोहन भागवत ने बिहार में डुबोई भाजपा : रामगोपाल
सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के मुताबिक चुनाव के दौरान बिहार में भाजपा अच्छी बढ़त में थी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान के बाद भाजपा की स्थित ख ...और पढ़ें

लखनऊ। सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के मुताबिक चुनाव के दौरान बिहार में भाजपा अच्छी बढ़त में थी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान के बाद भाजपा की स्थित खराब हो गई। आज दिल्ली से सैफई जाते समय प्रो. रामगोपाल कुछ देर फीरोजाबाद के डबरई स्थित डाक बंगले पर रुके और पार्टी जनों से मुलाकात की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख भागवत के आरक्षण मुद्दे पर बयान देने के बाद भाजपा का ग्राफ बिहार में तेजी से गिरा। जिला पंचायत अध्यक्ष के बाबत उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में इसे लेकर कोई खींचतान नहीं है। नेताजी जिसे जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनेंगे, उसे ही लाल बत्ती का तमगा मिलेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।