Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वोत्तर रेलवे चलाएगा मुंबई व पुणे के लिए ट्रेन

    By Edited By:
    Updated: Sun, 09 Mar 2014 06:15 PM (IST)

    लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ से मुंबई व पुणे के बीच स्पेश

    लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ से मुंबई व पुणे के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इन ट्रेनों के चलने से उन यात्रियों को राहत मिलेगी जिन्हें अभी तक किसी भी ट्रेन में सुनिश्चित सीट नहीं मिल रही थी ऐसे यात्री इन ट्रेनों में अपना आरक्षण करवा सकते हैं। पूर्वोत्तर रेलवे ने इन ट्रेनों में आरक्षण सुविधा शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ से लोकमान्य तिलक के बीच चलने वाली होली स्पेशल ट्रेन लखनऊ जंक्शन से शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन (02112) 15, 22 व 29 मार्च को लखनऊ जंक्शन से दोपहर 2.40 बजे चलेगी जो कानपुर सेंट्रल, भोपाल, मनमाड़, कल्याण होते हुए दूसरे दिन लोकमान्य तिलक स्टेशन शाम 4.15 बजे पहुंचेगी। इसी तरह लोकमान्य तिलक से शुक्रवार को चलेगी। यह ट्रेन 14, 21 व 28 मार्च को प्रस्तावित है। ट्रेन संख्या 02111 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से सुबह 11.20 बजे चलेगी जो लखनऊ जंक्शन दूसरे दिन दोपहर 12.40 बजे आएगी। ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए दस थर्ड एसी के कोच, तीन सेकेंड एसी और एक फ‌र्स्ट एसी कोच लगाया जाएगा।

    जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक लखनऊ जंक्शन से पुणे के बीच भी ट्रेन चलेगी। लखनऊ जंक्शन से ट्रेन 13 व 20 मार्च को प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 01478 लखनऊ जंक्शन से सुबह 6.55 पर चलेगी जो भोपाल, मनमाड़, अहमदनगर होते हुए पुणे दूसरे दिन सुबह 11.05 बजे पहुंचेगी। इसी तरह पुणे से ट्रेन 11 व 18 मार्च को चलेगी। ट्रेन संख्या 01477 प्रत्येक मंगलवार को रात 10 बजे चलेगी जो लखनऊ दूसरे दिन रात 2 बजे आएगी। ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए स्लीपर के पांच, जनरल के छह, थर्ड व सेकेंड एसी का एक-एक कोच लगेगा।