लग्जरी कार से दो बकरी चुराकर भागे चोर
- सीसीटीवी कैमरे से खुलेंगे बकरी चोरों के राज ललितपुर ब्यूरो : शहर में सक्रिय पशु चोर गिरोह की गति
- सीसीटीवी कैमरे से खुलेंगे बकरी चोरों के राज
ललितपुर ब्यूरो : शहर में सक्रिय पशु चोर गिरोह की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रहीं है। सोमवार की सुबह लग्जरी कार सवार चोरों ने सदरकाँटा के पास दो बकरियों को चुरा लिया और तेजी से फरार हो गये। कोतवाली अन्तर्गत शहर के मोहल्ला लक्ष्मीपुरा निवासी मिस्टर सलीम पुत्र इद्दू खान ने पुलिस अधीक्षक को दिये प्रार्थनापत्र में बताया है कि सदरकाँटा स्थित पेट्रोल पम्प के पास उसकी फल की दुकान है। बताया कि दुकान के समीप सोमवार की सुबह 10.15 बजे उसकी दो बकरियाँ बैठी थीं। इसी बीच सिल्वर कलर की होण्डा सिटि कार बकरियों के पास आकर रुकी। और कार से उतरे एक व्यक्ति ने बकरियों को एक पदार्थ सुगा दिया। बाद में चुपचाप दोनों को पकड़कर कार में बैठा लिया और सदरकाँटा की तरफ भाग गये। घटना की जानकारी होने पर उसने तत्काल कार का पीछा भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पीड़ित ने बताया है कि उक्त घटना के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पड़ोस के एक व्यक्ति के पास है। उसने सदरकाँटा पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जाने की भी माँग की। बता दें कि विगत 2 मार्च को कार सवार चोरों ने शहर के मोहल्ला सरायपुरा में कार से बकरियाँ चुराने का प्रयास किया था, लोगों के शोर मचाने पर चोर कार में भरी बकरियों को छोड़कर फरार हो गये थे। इस मामले में कार को जब्त कर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था। ये घटनायें बताती है कि शहर में लग्जरी कार में सवार पशु चोरों का गिरोह सक्रिय है, जो मौका मिलने पर बकरियों को चुराकर भाग जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।