Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायावती के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगी दयाशंकर की पत्नी स्वाती

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2016 11:40 PM (IST)

    भाजपा से निष्कासित दयाशंकर सिंह अब मायावती के खिलाफ विधानसभा चुनाव में अपनी पत्नी स्वाती को मैदान में उतारेंगे।

    कानपुर (जेएनएन)। बसपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में घिरे भाजपा से निष्कासित दयाशंकर सिंह अब मायावती के खिलाफ विधानसभा चुनाव में अपनी पत्नी स्वाती को मैदान में उतारेंगे। उल्लेखनीय है कि जमानत पर छूटने के तुरंत बाद दयाशंकर सिंह ने मायावती को स्वाती सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए ललकारा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े-स्वाती के खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं मायावती

    पत्नी स्वाती सिंह के साथ अलीगढ़ जाते दयाशंकर ने सेंट्रल स्टेशन में पत्रकारों से कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर दौरे शुरू कर दिए हैं। दिल्ली के बाद 22 अगस्त को हाथरस में आयोजित होने वाली स्वाभिमान रैली में शिरकत करेंगे।

    दयाशंकर से संबंधित समाचारों के लिए यहां क्लिक करें।

    दयाशंकर ने कहा कि उन्होंने जो बदजुबानी की थी उसके लिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई जिसके चलते जेल भी गये। जिस तरह उन्हें सजा मिली उसी तरह उन लोगों को भी मिलनी चाहिए जिन्होंने उनके परिवार के लिए बुरा किया। उनके परिवार की महिलाओं को सोची समझी साजिश के तहत निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि वे इस अन्याय के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

    उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।