Move to Jagran APP

अमृतसर की ट्रेन समेत मिलेंगे पांच तोहफे

By Edited By: Published: Sun, 03 Nov 2013 11:09 PM (IST)Updated: Sun, 03 Nov 2013 11:09 PM (IST)
अमृतसर की ट्रेन समेत मिलेंगे पांच तोहफे

कानपुर, एक प्रतिनिधि: शहरवासियों के लिए अमृतसर को नई ट्रेन समेत पांच तोहफा लेकर रेलमंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को रेलवे स्टेडियम आएंगे।

loksabha election banner

कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने रविवार को रेलवे अफसरों से तैयारियों की जानकारी ली। जीटी रोड स्थित पुराना स्टेशन के इस रेलवे स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, उत्तर मध्य जोन और उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक समेत कई रेलवे बोर्ड के आला अफसर मौजूद रहेंगे। रेलवे स्टेडियम में बनाये जा रहे मंच पर करीब 20 लोग होंगे जबकि 200 कुर्सियां वीआईपी के लिए और 200 कुर्सियां मीडिया कर्मियों को आरक्षित रहेंगी। सुरक्षा की दृष्टि से मंच के आसपास बेरीकेडिंग की जा रही है। तीनों पुलों के शिलान्यास पत्थर स्टेडियम में लगाए जा रहे हैं।

-------------

अमृतसर ट्रेन की स्थिति

ø ट्रेन संख्या 18513 प्रत्येक बुधवार सुबह 6 बजे सेंट्रल स्टेशन से चलेगी और रात 10.55 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

øट्रेन संख्या 18512 प्रत्येक सोमवार रात एक बजे अमृतसर से चलेगी और रात 8.40 बजे सेंट्रल स्टेशन आएगी। ट्रेन के स्टापेज: बरेली, मुरादाबाद, रुड़की, सहारनपुर, अंबाला, लुधियाना, फगवारा, जालंधर, ब्यास से अमृतसर।

सेंट्रल स्टेशन से किराया

स्टेशन स्लीपर थर्ड एसी

ø बरेली 170 470 रुपये

ø मुरादाबाद 205 545 रुपये

ø रुड़की 270 735 रुपये

ø सहारनपुर 280 755 रुपये

ø अंबाला 305 825 रुपये

ø लुधियाना 345 925 रुपये

ø फगवारा 350 945 रुपये

ø जालंधर 355 960 रुपये

ø ब्यास 370 990 रुपये

ø अमृतसर 380 1015 रुपये

-------------------

रेलमंत्री का कार्यक्रम

ø दिल्ली से चलेंगे सुबह 7.50 बजे

ø अमौसी एयरपोर्ट सुबह 8.15 बजे

ø ट्रेन से सेंट्रल 10.30 बजे

ø रेलवे स्टेडियम 10.40 बजे

ø झकरकटी व गोविंदपुर पुल के समानान्तर पुल व खपरा मोहाल पुल का शिलान्यास, सेंट्रल स्टेशन की स्वचालित सीढ़ी का उद्घाटन।

ø अमृतसर की ट्रेन को प्लेटफार्म एक से हरी झंडी अपराह्न 1.55 बजे।

øस्पेशल ट्रेन से अपराह्न 3.50 बजे लखनऊ के लिए रवाना।

-----------------

ऐसी होगी ट्रेन

सेंट्रल स्टेशन से अमृतसर के लिए चलायी जाने वाली इस ट्रेन के बोर्ड में एक ओर स्वर्ण मंदिर का नक्शा खींचा जा रहा है तो दूसरी ओर जेके मंदिर का नक्शा है। इस ट्रेन के कोच आ चुके हैं।

-----------------

5 नवंबर को ट्रेन का समय

ø सेंट्रल से अपराह्न 1.55 बजे।

ø बरेली रात 11.20 बजे।

ø मुरादाबाद रात 00.42 बजे।

ø रुड़की रात 02.58 बजे।

ø सहारनपुर रात 03.45 बजे।

ø अंबाला कैंट सुबह 05.05 बजे।

ø लुधियाना सुबह 06.45 बजे।

ø फगवारा सुबह 07.14 बजे।

ø जालंधर सुबह 07.55 बजे।

ø ब्यास सुबह 08.42 बजे।

ø अमृतसर सुबह 09.32 बजे।

------------------

ट्रेन का समय बदलें

नगर में एक लाख से अधिक सिख परिवार हैं जो स्वर्ण मंदिर दर्शन को जाते हैं। ऐसे ही लुधियाना समेत कई शहरों से कारोबार जुड़ा है, जो चाहते हैं कि सेंट्रल से ट्रेन शाम को चलाएं ताकि सुबह अमृतसर पहुंचे और दूसरे दिन रात में अमृतसर से चलाएं।

सरदार मोहकम सिंह, प्रधान गुरुद्वारा भाई बन्नो साहिब

अमृतसर ये ट्रेन रात 11 बजे पहुंचेगी तो महिलाएं रात में स्वर्ण मंदिर दर्शन करने कैसे जाएंगी, स्टेशन पर भी सुरक्षित नहीं हैं। अमृतसर से भी रात में चलना ठीक नही हैं, ट्रेन का समय बदलें।

कुलजीत कौर, प्रदेश अध्यक्ष महिला सोशल एक्शन कमेटी

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.