सपा को कन्नौज में झटका, पंचायत अध्यक्ष व सदर ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
अखिलेश यादव के गढ़ और उनकी पत्नी डिंपल यादव के संसदीय क्षेत्र कन्नौज में बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष और कन्नौज सदर ब्लाक प्रमुख के तख्ता पलट को कदम ...और पढ़ें

कन्नौज (जेएनएन)। गुरुवार को होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन से पहले ही समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लग गया है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अखिलेश यादव के गढ़ और उनकी पत्नी डिंपल यादव के संसदीय क्षेत्र कन्नौज में बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष और कन्नौज सदर ब्लाक प्रमुख के तख्ता पलट को कदम बढ़ गए। भाजपा नेताओं ने दोपहर में डीएम जगदीश प्रसाद को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा।
जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा की तरफ से महेश शास्त्री का नाम सामने आया है जबकि ब्लाक प्रमुख के लिए भाजपा की तरफ से आशीष सविता ने ताल ठोंकी है। अविश्वास प्रस्ताव में जिला पंचायत में 16 सदस्यों ने फिलहाल दस्तखत किए हैं जबकि सदन में कुल 28 सदस्य हैं। इसी तरह ब्लाक प्रमुख के लिए 59 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने हस्ताक्षर कर सहमति जताई है।
यह भी पढ़ें: कानपुर के एक घर में भीषण विस्फोट,कई मकानों को नुकसान; दो की मौत
कन्नौज में अभी तक जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर शिल्पी कटियार काबिज हैं तो ब्लाक प्रमुख कुर्सी पर जिले के कद्दावर सपा नेता नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष और सदर ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया है। सदस्यों को नोटिस जारी कर हर पहलू पर निरीक्षण के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।