लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी, अमेठी के लिए होंगे रवाना
कांग्रेस द्वारा राहुल का कार्यक्रम रोके जाने के आरोपों पर प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा था कि वह सिर्फ असुविधा की बात कर रहा है। ...और पढ़ें

लखनऊ (जेएनएन)। कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को दोपहर 2.30 बजे के आसपास लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंच गए। यहां से वो अमेठी के लिए रवाना होंगे।
गौरतलब है कि अमेठी के जिला प्रशासन ने दशहरा और मुहर्रम की व्यस्तताओं का हवाला देते हुए राहुल के कार्यक्रम के दौरान शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने में काफी असुविधा होने की बात करते हुए आग्रह किया था कि राहुल पांच अक्तूबर के बाद की कोई तारीख तय कर लें।
हालांकि कांग्रेस द्वारा राहुल का कार्यक्रम रोके जाने के आरोपों पर प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा था कि वह सिर्फ असुविधा की बात कर रहा है। उसकी मंशा राहुल का कार्यक्रम रोकने की नहीं थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।