केंद्र के दबाव में सीबीआइ दबा रही अमित शाह की जांच : नसीमुद्दीन
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कई जांचें लंबित हैं, जिन्हें केंद्र के दबाव में सीबीआइ दबा रही है।
हरदोई (जेएनएन)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कई जांचें लंबित हैं, जिन्हें केंद्र के दबाव में सीबीआइ दबा रही है। यह बात कछौना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कही। कहा, पूरे प्रदेश में बसपा की लहर चल रही है। प्रदेश में पूर्ण बहुमत से बसपा की सरकार बनेगी और पांचवीं बार बहन मायावती सूबे की मुख्यमंत्री बनेंगी। सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव ने बालामऊ विधानसभा से डॉ. नीलू सत्यार्थी को विधानसभा प्रत्याशी घोषित किया।
मुहम्मद साहब के अखलाक से फैला इस्लाम इसमें आतंक की कोई जगह नही
नसीमुद्दीन ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने पूरे देश को नोटबंदी के नाम पर लाइन में खड़ा कर दिया है। देश की सवा सौ करोड़ जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले धन को वापस लाकर जन धन खाते बैकों में खुलवा कर उसमें रुपये डलवाने की बात कह कर जनता को धोखा दिया है। आने वाले उत्तर प्रदेश के आम चुनाव में प्रदेश की जनता उन्हें जवाब देगी।
नरेंद्र मोदी केवल जुमले बोलने वाले फेंकू प्रधानमंत्री : शिवपाल
सूबे की सत्तारूढ़ सपा सरकार पर तंज कसते हुए नसीमुद्दीन ने कहा कि चचा-भतीजे मंच पर लड़ रहे हैं वह महज दिखावा है वह केवल भ्रष्टाचार में एकत्र धन के लिए लड़ रहे हैं। जगह-जगह दंगे, अपहरण, लूट, दुष्कर्म से जनता ऊब चुकी है। 17 जातियों को अनुसूचित जाति (एससी)में शामिल करने की बाबत बसपा महासचिव ने कहा कि सपा धोखेबाज है इससे होशियार रहे। इस मौके पर राज्यसभा सांसद एवं लखनऊ, कानपुर के जोनल कोऑर्डीनेटर अशोक सिद्धार्थ ने पार्टी संगठन के बारे में विस्तार से चर्चा की और पूर्व में सपा की घोषित प्रत्याशी रामलली को बसपा की सदस्यता दिलाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।