Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहन की टक्कर से तेंदुआ मरा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 10 Jan 2013 05:27 PM (IST)

    हरदोई, संवददाता : हरदोई-लखनऊ राजमार्ग पर वाहन की चपेट में आने से एक तेंदुआ की मौत हो गई। गुरुवार सुबह जानकारी पर वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुआ के शव को कब्जे में लिया। मारे गए तेंदुआ की उम्र करीब 3 साल आंकी गई। उसकी लंबाई 2 मीटर 11 सेंटीमीटर, वजन करीब 80 किग्रा. बताया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरदोई-लखनऊ राजमार्ग पर बुधवार रात कराही गांव के पास सड़क पार करते समय किसी वाहन की चपेट में आने से तेंदुआ की मौत हो गई। हरदोई से लखनऊ जाते समय वह बांयी ओर सड़क के किनारे पड़ा मिला। सड़क के किनारे पड़ा जंगली जानवर का शव ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बन गया। हर कोई उसे अपने ढंग से पहचानने का प्रयास कर रहा था। शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो पाती कि वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने शव की पहचान तेंदुआ के रूप में की।

    जानकारी पर प्रभागीय निदेशक के जिले में न होने पर वन क्षेत्राधिकारी हरदोई विक्रम सिंह सचान व बिलग्राम एके मालवीय, वन अधिकारी रत्‍‌नेश कुमार श्रीवास्तव ने मौका मुआयना किया। शव को कब्जे में ले लिया। शव को वन विभाग कार्यालय ले आए। नर तेंदुआ होने के कारण वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह समय प्रजनन का चल रहा है। ऐसे में वह भटककर जिले में आ गया।

    अधिकारियों का यह भी कहना है कि बहुत कुछ संभावना है कि तेंदुआ पड़ोसी जनपद खीरी से जिले में आया हो। उन्होंने कहा कि अकेला होने के कारण भटक गया और वाहन की चपेट में आ गया। पोस्टमार्टम के बाद तेंदुआ के शव का कोयल बाग कालोनी स्थिति वन विभाग के रेंज कार्यालय परिसर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। दुघर्टना में मौत होने के कारण बिसरा सुरक्षित नहीं रखा गया है। मौत की जानकारी मुख्यालय सहित वाइल्ड लाइफ को दी गई है।

    जबड़े, सिर में गंभीर चोट से मौत

    हरदोई-लखनऊ राजमार्ग पर वाहन की टक्कर से मरे तेंदुआ का पोस्टमार्टम पशु चिकित्साधिकारी डा. रामेंद्र सिंह और पशु चिकित्साधिकारी डा. कृष्ण कुमार की टीम ने वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में किया। रिपोर्ट में तेंदुआ की मौत का कारण वाहन की टक्कर उसके जबड़े और सिर पर लगना बताया गया है। चिकित्सकों का कहना है कि खून जमने की स्थिति से स्पष्ट है कि तेंदुआ की मौत सुबह 4 बजे के बाद हुई है। सिर पूरी तरह से कुचला हुआ था। बाकी शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner