हनीप्रीत के नेपाल फरार होने की सूचना, गोरखपुर सीमा पर बढ़ी चौकसी
भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर हर आने-जाने वालों की तलाशी ली जा रही है, नेपाल के अधिकारियों से भारतीय अधिकारी संपर्क करने में जुट गए हैं।
गोरखपुर (जेएनएन)। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत के नेपाल फरार होने की सूचना से खुफिया एजेंसियां चौकन्नी हो गयी हैं। इसी के साथ भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
राजस्थान से गिरफ्तार हनीप्रीत के ड्राइवर ने हनीप्रीत के नेपाल में फरार होने की जानकारी दी है। इस सूचना पर खुफिया एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। आइबी और एसएसबी के अधिकारियों ने सीमा पर डेरा डाल दिया है।
यह भी पढ़ें: आगरा में दो संप्रदायों में पथराव के बाद फोर्स तैनात
भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर हर आने-जाने वालों की तलाशी ली जा रही है। नेपाल के अधिकारियों से भारतीय अधिकारी संपर्क करने में जुट गए हैं।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य ने ली MLC पद की शपथ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।