Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 विधायक मेरे साथ, चूर होगा मायावती का घमंड : स्वामी प्रसाद

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Sat, 06 Aug 2016 11:15 AM (IST)

    स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा बसपा के 25 विधायक मेरे साथ हैं, जो मेरे अंतिम निर्णय का इंतजार कर रहे हैं। पैसे लेकर टिकट बांटने वाली मायावती का घमंड 2017 चुनाव में चूर-चूर हो जायेगा।

    गोरखपुर (जेएनएन)। नवगठित लोकतांत्रिक बहुजन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मेरे इस्तीफा देते ही बसपा छोड़ने वालों की लाइन लग गई है। बसपा के 25 विधायक मेरे साथ हैं, जो मेरे अंतिम निर्णय का इंतजार कर रहे हैं। पैसे के बल पर टिकट बांटने वाली मायावती का घमंड 2017 के विधान सभा चुनाव में चूर-चूर हो जाएगा। 22 सितंबर को लखनऊ में रैली है। कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचकर बसपा की चूलें हिला देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढें- स्वामी प्रसाद मौर्य ने शीला दीक्षित को बताया दिल्ली का 'रिजेक्टेड माल'

    स्वामी प्रसाद मौर्य यहां सिविल लाइंस स्थित गोरखपुर क्लब में आयोजित पहले मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांशीराम की नीतियों से प्रभावित होकर दो जनवरी 1996 को मायावती के आह्वान पर बसपा में शामिल हुआ था। जब मैंने देखा कि नेतृत्व राजनैतिक विचारधारा और अपनी जवाबदेही से हटकर मनमाने और निरकुंशता के रास्ते पर चल रहा है तो नेतृत्व को ठोकर मारकर नया रास्ता चुनने का कार्य किया।

    यह भी पढें- भाजपा में शामिल हो सकते है बसपा के बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य

    कांशीराम के परिनिर्वाण के बाद मायावती उनके विचारों व विश्र्वासों का गला घोंटने में लगी हैं। दलितों की देवी होने का दंभ भरने वाली मायावती टिकट बंटवारे में दलितों को भी नहीं बख्श रही हैं। अनुसूचित जाति, पिछड़े, सामान्य वर्ग के टिकट लाखों से लेकर करोड़ों में बेचे जा रहे हैं।