प्रीमियम ट्रेन के भोजन मिला काक्रोच, यात्री भड़के
जागरण संवाददाता, गोरखपुर :
जम्मूतवी से गोरखपुर आ रही प्रीमियम ट्रेन में रविवार को परोसे गए खाने में काक्रोच मिलने पर एसी कोच बी वन के यात्रियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। लखनऊ में ट्रेन रुकने पर उन्होंने इसकी लिखित शिकायत भी दर्ज कराई। बाद में यात्रियों को समझा-बुझाकर वहां से रवाना किया गया।
जम्मूतवी से गोरखपुर आ रही 02530 प्रीमियम एक्सप्रेस ट्रेन के बी वन कोच में दोपहर में परोसे गए खाने में 63 नंबर की बर्थ पर यात्रा कर रहे जय प्रकाश की थाली में मरा हुआ काक्रोच मिला। खाना परोसने वालों से उन्होंने इसकी शिकायत की लेकिन वे उनकी बात पर ध्यान नहीं दिए। इस बीच इसकी जानकारी कोच के अन्य यात्रियों को हो गई। उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद ट्रेन के लखनऊ पहुंचने पर बी वन कोच के यात्री प्लेटफार्म पर आ गए। यात्रियों का हंगामा बढ़ने पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया। जिस यात्री के खाने में काक्रोच मिला उसने लिखित शिकायत की है। यात्रियों के हंगामे की वजह से लखनऊ से गोरखपुर के लिए ट्रेन निर्धारित समय से कुछ देर बाद चली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।