कमरे में ले जाने के लिए पकड़ लिया छात्रा का हाथ, शिकायत दर्ज
छात्रा जब घर लौट रही थी तो आरोपी ने बीच रास्ते में छात्रा से न केवल छेड़छाड़ की, बल्कि उसे जबरन पास के कमरे में भी ले जाने लगा।
गाजियाबाद [जेएनएन]। पॉश इलाके इंदिरापुरम के एक पब्लिक स्कूल की छठवीं कक्षा की छात्रा ने सहपाठी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्रा के परिजनों ने आरोपी छात्र के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दी, जिसके बाद इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई।
इंदिरापुरम निवासी पीड़ित परिवार का आरोप है कि कई दिनों से बेटी संग पढ़ने वाला छात्र उसे परेशान कर रहा था। कई बार उसे समझाया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। सोमवार दोपहर वह जब घर लौट रही थी तो आरोपी ने बीच रास्ते में छात्रा से न केवल छेड़छाड़ की, बल्कि उसे जबरन पास के कमरे में भी ले जाने लगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस के शोरूम में 1.35 करोड़ की चोरी
छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने की मारपीट
छात्रा का शोर सुन रास्ते से गुजर रहे राहगीर मौके पर पहुंच गए इसी दौरान आरोपी फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन छात्रा को लेकर इंदिरापुरम थाने पहुंचे और पुलिस में शिकायत की। एसएचओ इंदिरापुरम प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि छात्रा के परिजन ने आरोपी छात्र पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। वारदात के बाद से आरोपी छात्र फरार है। पुलिस जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।