चेकिंग देखते ही बदमाशों ने शुरू कर दी फायरिंग, पुलिस अधिकारी घायल, 2 गिरफ्तार
गोयल एंक्लेव के पास पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोग आते दिखे। रुकने का इशारा करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। ...और पढ़ें

गाजियाबाद [जेएनएन]। मोहन नगर के भोपुरा स्थित गोयल एंक्लेव के पास शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें साहिबाबाद थाने के एसएसआइ (सीनियर सब इंस्पेक्टर) और एक बदमाश घायल हो गए। इस पूरी कार्रवाई में दो बदमाश दबोचे गए हैं, जबकि एक फरार हो गया। गत दिनों राजेंद्र नगर सेक्टर दो से छात्र साहिल के अपहरण में तीनों बदमाश शामिल थे।
गोयल एंक्लेव के पास पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोग आते दिखे। रुकने का इशारा करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एसएसआइ जितेंद्र कुमार व बदमाश सुनील घायल हो गए। एसएसआइ को दाएं हाथ में, जबकि बदमाश को दाएं पैर में गोली लगी है।
सुनील का साथी रॉबिन भी दबोचा गया है, जबकि उसका तीसरा साथी सोनू मौके से फरार हो गया। एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि घायलों को नरेंद्र मोहन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों बदमाश बागपत जिले के खैला के रहने वाले हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।