धोखे से कोर्ट मौरिज करने के बाद दिखाया असली रंग, युवती से मांगे 5 लाख
युवती गवाही देने के लिए राजी हो गई। आरोप है कि युवती के साथ एक युवक ने फोटो करा लिए और दूसरे ने उससे कोर्ट मैरिज के दस्तावेजों पर भी हस्ताक्षर करा लिए ...और पढ़ें

गाजियाबाद [जेएनएन]। दो शातिर युवकों ने झांसा देकर युवती से कोर्ट मैरिज कर ली। बाद में आरोपी कोर्ट मैरिज के दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के नाम पर युवती से पांच लाख रुपये मांगने लगे। एसएसपी के आदेश पर मामले में दोनों युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
एक गांव निवासी युवती मोदीनगर स्थित कंपनी के कार्यालय में सुपरवाइजर थी। करीब तीन माह पूर्व कंपनी में नौकरी मांगने के बहाने दो युवक आए। कुछ दिन तक वे कंपनी के कार्यालय आते जाते रहे तो वे युवती के संपर्क में आ गए। इसी दौरान वे युवती को फोन भी करने लगे।
धोखे से कर ली कोर्ट मैरिज
परिचय बढ़ने पर दोनों एक दिन उसे गाजियाबाद कोर्ट लेकर गए और कहा कि उन्होंने प्लाट का बैनामा कराया है। उसमें उसकी गवाही चाहिए। परिचित होने के नाते युवती गवाही देने के लिए राजी हो गई। आरोप है कि युवती के साथ एक युवक ने फोटो करा लिए और दूसरे ने उससे कोर्ट मैरिज के दस्तावेजों पर भी हस्ताक्षर करा लिए।
युवती ने परिजनों को बताई बात
एक माह बाद आरोपी युवती को दोबारा मिले और कहा कि उन्होंने उससे शादी रचा ली है। उसके कुछ फोटो भी उनके पास हैं। यदि उसने पांच लाख रुपये नहीं दिए तो वह उसकी फोटो और कोर्ट मैरिज के दस्तावेज वायरल कर देंगे। कुछ दिन डरी सहमी रहने के बाद जब आरोपी युवती को ज्यादा परेशान करने लगे तो उसने यह बात अपने परिजनों को बताई।
एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट
परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की, लेकिन वहां मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। हाल में पीड़ित पक्ष एसएसपी से मिला। एसएसपी ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने सोनू निवासी डबाना व गुलजार निवासी निवाड़ी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।