Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहन-बेटियों के लिए कुर्बानी देने को तैयार : रामदेव

    By Edited By:
    Updated: Sun, 23 Dec 2012 06:52 PM (IST)

    Hero Image

    जागरण संवाद केंद्र, यूपी गेट : नारी शक्ति का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान। इसी नारे के साथ भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के हजारों कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव के साथ यूपी गेट से दिल्ली के लिए कूच किया। दिल्ली पुलिस की टुकड़ियों ने उन्हें रोका, लेकिन वे आगे बढ़ने पर अड़ गए। करीब साढे़ बारह बजे दिल्ली पुलिस व खुफिया विभाग कड़ी सुरक्षा के बीच बाबा रामदेव, पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह सहित हजारों समर्थकों को साठ से अधिक बसों में गाजीपुर से दिल्ली ले जाया गया। यूपी गेट पर दैनिक जागरण से बाबा रामदेव ने कहा कि प्रदर्शनकारियोंको रोकने और गिरफ्तारी से कोई हल नहीं निकलेगा। उन्होंने कहा कि वह बहन-बेटियों के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और विपक्ष की नेता सुषमा स्वाराज अब आगे आकर न्याय की बात करें। उन्होंने आरोपियों को फांसी देने, फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने और महिलाओं से अपराध रोकने और न्याय दिलाने के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह से अलर्ट था पूरा तंत्र

    दिल्ली में युवती से सामूहिक दुष्कर्म मामले के विरोध में सरकार को घेरने और न्याय दिलाने की मांग के समर्थन में दिल्ली कूच कर रहे लोगों के मद्देनजर यूपी गेट पर दिल्ली व यूपी की पुलिस व खुफिया विभाग अलर्ट रहा। यूपी गेट से लेकर गाजीपुर पुल तक पुलिस व बाबा समर्थकों की कतारें साफ दिख रही थीं।

    जोश में थे बाबा के समर्थक

    बाबा रामदेव के समर्थक पूरे जोश में थे, जो बसों में थे, वे भी और जो सड़क पर उतरे थे वे भी। कोई बाबा के समर्थन में नारे लगा रहा था, तो कोई दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी देने की तख्ती गले में डाले था। ठंड में भी महिलाएं न्याय की मांग पर जोश में नजर आई।

    बाक्स----------

    आरोपियों को बचाने में जुटी सरकार : सिंह

    पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह करीब बारह बजे यूपी गेट पहुंचे। उन्होंने शनिवार को दिल्ली में विजय चौक पर पुलिस कार्रवाई की निंदा की। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदर्शनकारियों को डंडे और आरोपियों को सुरक्षा देने में जुटी है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर