गंभीर धाराओं में दोनों पक्षों के 24 नामजद
संवाद सहयोगी, मोदीनगर(गाजियाबाद) भोजपुर थाना क्षेत्र के फरीदनगर कस्बे में रविवार की रात धार्मिक स्
संवाद सहयोगी, मोदीनगर(गाजियाबाद)
भोजपुर थाना क्षेत्र के फरीदनगर कस्बे में रविवार की रात धार्मिक स्थल पर भजन कीर्तन करने को लेकर दो संप्रदायों के बीच हुई जमकर फायरिंग व पथराव पर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन, सभासद पति समेत 24 नामजद व 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, संप्रदायिक उन्माद फैलाना, 7 क्रिमनल एक्ट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। घटना में एक दरोगा सहित दो सिपाही घायल हुए हैं। उपद्रवियों की ओर से चार दुकानों में तोड़फोड़ व लूट की घटना को भी अंजाम दिया गया। दर्जन भर घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना में पुलिस की लापरवाही को देखते हुए एसएसपी ने थाना प्रभारी डालचंद को लाइन हाजिर कर दिया है।
बता दें कि रविवार की रात फरीदनगर कस्बा स्थित एक धार्मिक स्थल पर पुरुषोत्तम मास के दौरान भजन कीर्तन का आयोजन चल रहा था। समीप में ही स्थित दूसरे पक्ष के धार्मिक स्थल के लोगों ने लाउड स्पीकर की आवाज को लेकर विरोध जाहिर किया। मामले के तूल पकड़ने पर तत्कालीन थाना प्रभारी डालचंद पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। इसी बीच दोनों पक्षों ने उत्तेजित नारों के साथ नारेबाजी शुरू कर दी और पुलिस मौजूदगी में ही दोनों पक्षों के बीच टकराव शुरू हो गया। जमकर पथराव व फायरिंग की। घटना स्थल पर मौजूद दरोगा जगमोहन शर्मा, सिपाही प्रमोद व अमित घायल हो गए। पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए हवाई फायरिंग की।
इस दौरान पथराव के चलते दोनों पक्ष के भगवत, बबलू सैनी, नंदू, मोहित शर्मा, मोनू ठाकुर समेत दर्जन लोग घायल हुए। जिन्हें हापुड़ के गांव अनवरपुर स्थित सरस्वती अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति तनावपूर्ण बनने पर मेरठ जोन के डीआईजी रमित शर्मा, एसएसपी धर्मेद्र कुमार, एसपी देहात राकेश पांडे, एडीएम प्रशासन उदय सिंह, एसडीएम अतुल कुमार, एसपी ट्रैफिक अमर सिंह, सीओ जगत राम जोशी समेत जिले के सभी सीओ, थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष, हापुड़, पिलखुवा व मेरठ की पुलिस के साथ ही दो प्लाटून पीएससी लगा दी गई। जांच के दौरान जब पुलिस अधिकारियों को पता चला कि गत एक सप्ताह से दोनों पक्षों के बीच लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर विवाद जारी था। जिसके चलते यह घटना घटी। एसएसपी ने थानाध्यक्ष डालचंद की लापरवाही मानते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया।
इस मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष डालचंद की ओर से सोमवार को संप्रदायिक उन्माद फैलाने, बलवा समेत विभिन्न आपराधिक धाराओं में पूर्व चेयरमैन ललित गर्ग व दूसरे पक्ष के नगरपंचायत के सभासद पति डा. आरिफ सहित बीस को नामजद व 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी दोनों पक्षों के नामजद आरोपियों में से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
- उपद्रवियों ने दुकानों व घरों में की तोड़फोड़, लूटपाट
रात्रि में ही पुलिस बल की मौजूदगी के दौरान उपद्रवी तत्वों ने कस्बे के ही ज्वैलर्स व्यवसायी राजू शर्मा की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात लूटे तथा व्यापारी मोनू टेलर व हलवाई गोला, विधवा महिला फिरदोश की फल की दुकान सहित दर्जनों दुकानों में तोड़फोड़ व लूटपाट की। इसके अलावा देवेंद्र सिंघल के मकान में घुसकर उपद्रवियों ने उनकी मोटरसाइकिल तोड़ डाली व आगजनी का भी प्रयास किया। व्यापारियों की ओर से भी इस मामले में उपद्रवियों को उकसाकर लूटपाट व तोड़फोड़ के मामले में कस्बे के ही इशरत जलाल मौलाना, महबूब, चांद, डा. आरिफ, काले, मुरस्लीन समेत दर्जनों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। सीओ मोदीनगर जगतराम जोशी ने व्यापारियों की दी तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
उपद्रवियों पर लगेगी रासुका : एसएसपी
सोमवार को घटना स्थल का मुआयना करने पहुंचे एसएसपी धर्मेद्र कुमार ने बताया कि धार्मिक स्थल पर लाउड स्पीकर की आवाज को लेकर दो पक्षों के बीच घटी घटना में उपद्रवी तत्वों को चिह्नित कर लिया गया है। उनकी शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी और रासुका के तहत निरुद्ध किया जाएगा।
रेड स्कीम लागू, तीन सेक्टरों में बांटा गया क्षेत्र
एसएसपी धर्मेद्र सिंह ने दावा कि दंगा नियंत्रण के लिए बनाई गई रेड स्कीम को फरीदनगर में लागू करने पर ही उपद्रव पर काबू पाया जा सका तथा कोई हानि नहीं हुई। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्र को तीन सेक्टरों में बांट कर पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है। इसके साथ ही प्रभावित क्षेत्र में स्थाई पिकेट की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही अवांछनीय तत्वों को चिह्नित कर उन्हें नोटिस तामिल कराये जाएंगे। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तथा शांति समिति की बैठक कर तनाव को कम किया जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।