फतेहपुर में सीएम योगी, बोले- जाति धर्म नहीं, योग्यता पर मिलेगा युवाओं को मौका
फतेहपुर के नगरपालिका को अमृत पालिका योजना में शामिल करने की घोषणा की, उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुंडा राज्य खत्म कर दिया।
फतेहपुर (जेएनएन)। निकाय चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं। भाजपा की तरफ से यह जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निभा रहे हैं। वह स्टार प्रचारकों की सूची में हैं और खूब जमकर रैलियां कर रहे हैं।
इसी क्रम में शुक्रवार को गणेश शंकर विद्यार्थी और सोहनलाल द्विवेदी की धरती को नमन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना चुनावी भाषण शुरू किया। उन्होंने कहा कि नगरीय इलाके नारकीय बन गये हैं।
निकायों को बुनियादी सुविधाएं मिले इसके जवाब देय बनाया जाएगा। फतेहपुर के नगरपालिका को अमृत पालिका योजना में शामिल करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुंडा राज्य खत्म कर दिया।
जनसभा में युवाओं की भीड़ ने उनके मन को भी छुआ। उन्होंने कहा, 'युवाओं के दिन जल्द ही बहुरने वाले हैं,
दिसंबर में पुलिस महकमे में एक लाख भर्ती होगी। जाति व धर्म देखकर नहीं योग्यता पर युवाओं को मिलेगा अवसर।
अन्य विभागों में बैकलॉग के चार लाख पद जल्द भरे जाएंगे। नई औद्योगिक नीति में प्रदेश के दस लाख युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड की दोहरी नीति सारे काम ऑनलाइन, दफ्तर ऑफलाइन
प्रदेश सरकार की सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बूचड़खाने बंद कर दिए 86 लाख किसानों का कर्ज माफ किया जल्द ही फेरी नीति बनाई जाएगी जिससे शहरों में जाम की समस्या से निजात मिल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।