Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर के बाद फर्रुखाबाद में 49 बच्चों की मौत, CMO व CMS के खिलाफ FIR

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 04 Sep 2017 02:54 PM (IST)

    फर्रखाबाद के डॉ. राममनोहर लोहिया जिला अस्पताल में एक माह के अंदर 49 नवजात शिशुओं की मौत के मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    गोरखपुर के बाद फर्रुखाबाद में 49 बच्चों की मौत, CMO व CMS के खिलाफ FIR

    फर्रुखाबाद (जेएनएन)। गोरखपुर के बाद फर्रखाबाद के डॉ. राममनोहर लोहिया जिला अस्पताल में एक माह के अंदर 49 नवजात शिशुओं की मौत के मामले में सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। यहां पर बच्चों की मौत के मामले में नगर मजिस्ट्रेट ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण डॉट काम की खबर का प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के संज्ञान लेने के बाद जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराई थी। जांच में ऑक्सीजन के अभाव और उपचार में लापरवाही के कारण बच्चों की मौत होने की पुष्टि होने के बाद कार्रवाई की गई। 

    दैनिक जागरण ने 28 अगस्त के अंक में 21 जुलाई से 20 अगस्त के बीच डॉ. राममनोहर लोहिया जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में 30 बच्चों और डिलीवरी रूम में 19 बच्चों की मौत का समाचार प्रकाशित किया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की थी। मुख्यमंत्री कार्यालय से पत्र आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया।

     

     

    जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी व लोहिया अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से रिपोर्ट तलब की थी। शुक्रवार को नगर मजिस्ट्रेट जयनेंद्र कुमार जैन व उपजिलाधिकारी सदर अजीत कुमार सिंह को मौके पर भेज जांच कराई। अधिकारियों ने लगभग दो घंटे तक अस्पताल में रुक कर एसएनसीयू वार्ड और महिला जिला चिकित्सालय के अभिलेख खंगाले। मृत शिशुओं के परिजनों से भी बात की। परिवार के लोगों ने बच्चों को आक्सीजन नहीं लगाए जाने व समुचित इलाज नहीं किए जाने की पुष्टि की। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने एफआइआर के आदेश दिए।

     

     

    कल देर शाम नगर मजिस्ट्रेट ने शहर कोतवाली में तहरीर दी।

    यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में हर 14 घंटे में एक नवजात की मौत, 30 दिन में 49 मरे

    प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सीएमओ, सीएमएस व लोहिया अस्पताल के अन्य दोषी चिकित्सकों के खिलाफ आइपीसी की धारा 176, 188 व 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उपनिरीक्षक बनी सिंह को मामले की विवेचना सौंपी गई है।

    यह भी पढ़ें: गोरखपुर, फर्रूखाबाद के बाद अब बहराइच जिला अस्पताल में तीन मासूमों की मौत

    जांच के अन्य बिंदुओं पर भी होगी कार्रवाई 

    जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि लोहिया अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में जांच कराई गई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है। जांच रिपोर्ट में प्रकाश में बिंदुओं आए अन्य पर भी कार्रवाई की जाएगी।