सीएम योगी आदित्यनाथ से आज मिलेंगे अयोध्या के संत
अयोध्या के संत-महंतों का एक प्रतिनिधिमंडल आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगा।सीएम योगी से इन संतों के प्रतिनिधिमंडल की भेंट दोपहर के बाद होगी।
फैजाबाद (जेएनएन)। भगवान राम की नगरी अयोध्या के संतों का एक प्रतिनिधिमंडल आज लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेगा। सीएम तथा संतों की यह मुलाकात उनके सरकारी आवास पर होनी तय है।
सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या मामले में निर्देश के बाद से राम मंदिर का मामला एक बार फिर गरम हो गया है।
यह भी पढ़ें: पचास से अधिक मुस्लिम कारसेवक ईंट लेकर राम मंदिर निर्माण करने पहुंचे अयोध्या
इसी को लेकर अयोध्या के संत-महंतों का एक प्रतिनिधिमंडल आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई महंत नृत्यगोपाल दास करेंगे। माना जा रहा है कि संतों का यह प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्या आने का निमंत्रण भी देगा। सीएम योगी से इन संतों के प्रतिनिधिमंडल की भेंट दोपहर के बाद होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।