Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटियार बोले, सुनियोजित साजिश था बवाल

    By Edited By:
    Updated: Fri, 26 Oct 2012 11:24 PM (IST)

    फैजाबाद: राज्यसभा सदस्य व भाजपा के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार शुक्रवार की देर शाम अयोध्या पहुंच गए। लखनऊ से अयोध्या आते समय पहले उन्हें सफदरगंज में गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता होने के उपरांत पुलिस की निगरानी में उन्हें अयोध्या स्थित उनके आवास पर पहुंचाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले कटियार ने गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर घटना में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। कटियार ने मुख्यमंत्री को फैजाबाद के हालात की जानकारी दी और उपद्रवी तत्वों के साथ सख्ती से निपटने की मांग की। उन्होंने कहा कि फैजाबाद में अमन व शांति को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है और एकपक्षीय कार्रवाई की जा रही है यह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरी घटना के लिए सीधे तौर पर प्रशासन व पुलिस की लापरवाही जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अदूरदर्शिता की वजह से ही फैजाबाद शहर की अमन व शांति बिगड़ी और यह पूरी घटना सुनियोजित थी, जिसे पुलिस का खुफिया तंत्र भी भांप न सका। फैजाबाद शहर के साथ ही रुदौली व भदरसा समेत अन्य इलाकों में विसर्जन के दौरान हुई घटनाएं बताती हैं कि पूरे वातावरण को दूषित करने का सुनियोजित षडयंत्र रचा गया था और इसके असली दोषियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर