तीन तलाक और हलाला स्वीकार्य नहीं: साक्षी महाराज
सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने कहा कि 21वीं शताब्दी में तीन तलाक और हलाला जैसी बातें स्वीकार नहीं की जा सकतीं। इनका समाप्त होना जरूरी है।
एटा (जेएनएन)। उन्नाव के सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज का कहना है कि 21वीं शताब्दी में तीन तलाक और हलाला जैसी बातें स्वीकार नहीं की जा सकतीं। इनका समाप्त होना जरूरी है। राममंदिर पर कहा कि अब तो मुसलमान भी कारसेवक बन गए हैं। वहीं बसपा में मचे घमासान पर कहा कि यह पार्टी नहीं, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। शिकोहाबाद रोड स्थित अपने आश्रम में पहुंचे सांसद ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र ने सर्वोच्च न्यायालय में शपथ पत्र दे दिया है। इसमें कहा है कि तीन तलाक का कोई औचित्य नहीं है।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार के अवैध बूचड़खाने बंद करने के फैसले को हाईकोर्ट से बड़ा झटका
प्रतिदिन की सुनवाई में भी परिणाम सरकार के पक्ष में आएगा। आज आजम खान के समर्थक भी कह रहे हैं कि हमारे पूर्वज राम थे, बाबर नहीं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर आम सहमति से बनेगा और 2019 के लोकसभा चुनाव में जाने से पहले इसका निर्माण शुरू हो जाएगा। बसपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पोल खोलने में देर कर दी या मायावती ने उन्हें बाहर करने में देर की। शिवपाल यादव द्वारा नई पार्टी बनाने की घोषणा पर कहा कि सपा का तो सफाया हो चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।