Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक ने खोला सपा महासचिव रामगोपाल के खिलाफ मोर्चा

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2016 09:49 PM (IST)

    एटा में रामगोपाल यादव के खिलाफ बगावत सामने आई है। विधायक आशीष यादव ने कहा कि सपा महासचिव ने अपने चहेतों को करोड़ों की कमाई कराई।

    एटा (जेएनएन)। सपा महासचिव रामगोपाल यादव के खिलाफ पार्टी में खुलकर बगावत सामने आई है। एटा सदर विधायक आशीष यादव आशु ने कहा कि सपा महासचिव ने पार्टी मुखिया को गुमराह कर अपने चहेतों को करोड़ों की कमाई कराई। इस हमले के तुरंत बाद पूर्व जिपं अध्यक्ष ने विधायक को सपा से निष्कासित किए जाने की मांग उठाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवपाल को लेकर सपा में बगावतः बड़ी संख्या में सामूहिक इस्तीफे

    आज सदर विधायक ने अपने आवास पर सपा जिलाध्यक्ष अशरफ हुसैन के साथ पत्रकार वार्ता की। उन्होंने आरोप लगाए कि रामगोपाल यादव ने मुलायम सिंह को गुमराह कर आगरा, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ अलीगढ़, एटा, फीरोजाबाद जैसे ११ जिलों में चहेते अफसरों की पोस्टिंग कराई। पार्टी में ऐसे लोगों का प्रवेश कराया जो जमीनों पर कब्जे, अवैध शराब की तस्करी जैसे कार्यों में लिप्त होकर करोड़ों कमा रहे हैं। सदर विधायक ने कहा कि इस तरह के लोगों की सूची पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह को भेज दी है। अगले पंद्रह दिन में ऐसे नेताओं की जांच पूरी होने के बाद यह खुद ही स्पष्ट हो जाएगा कि यह कौन लोग हैं?वहीं सपा के पूर्व जिपं अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव ने कहा कि विधायक ने सपा महासचिव पर नहीं बल्कि पूरी पार्टी पर उंगली उठाई है। ऐसे ही लोग सैफई परिवार में विघटन पैदा करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने विधायक को पार्टी से निष्कासित किए जाने के मांग उठाई।

    किसानों का कर्जा माफ करेगी कांग्रेस, लखनऊ में राहुल गांधी का रोड-शो

    पार्टी से इस्तीफा देने वाले पद भी छोड़ें: सुभाष यादव

    प्रो.रामगोपाल यादव के भांजे और एमएलसी अरविंद यादव के निष्कासन पर आज पंचायती राज विभाग के सलाहकार व पूर्व एमएलसी सुभाष चंद्र यादव ने मैनपुरी में कहा कि जिन्होंने सपा से त्यागपत्र दिया है वह पहले अपने बीडीसी, प्रधान और ब्लॉक प्रमुख पदों से इस्तीफा दें। वहीं एक अन्य पूर्व विधायक अनिल यादव ने पत्रकार वार्ता कर जबरन इस्तीफा दिलाने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कई प्रधानों ने उनसे संपर्क कर यह जानकारी दी। वहीं पूर्व विधायक मानिक चंद्र ने पत्रकार वार्ता में कहा कि जो पार्टी से निकाले वह भू माफिया व शराब तस्कर हैं।