किसानों का कर्जा माफ करेगी कांग्रेस, लखनऊ में राहुल गांधी का रोड-शो
वर्ष 2017 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो सहकारी बैंकों और 2017 में केंद्र में सरकार बनी तो राष्ट्रीय बैंकों से लिया किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा।
लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। वर्ष 2017 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो सहकारी बैंकों और 2017 में केंद्र में सरकार बनी तो राष्ट्रीय बैंकों से लिया किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। यह घोषणा राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में की।
मोदी विदेश घूमने में मस्त और देश का किसान त्रस्त: राहुल
लखनऊ में आजाद ने बताया कि कांग्रेस की यात्राओं में किसानों से जुड़े मुद्दों को ही उठाया जा रहा है ताकि विषय परिर्वतन न हो। लखनऊ में रोड शो पर सफाई देते हुए नबी ने कहा कि शहरी इलाकों में भी किसान बड़ी संख्या में रहते है। उनकी बातें सुनने और समस्याएं जुटाने के लिए राहुल चुनिंदा शहरी क्षेत्रों में गए है।
आजाद ने कर्जा माफी के सवाल पर सपा और भाजपा को घेरा। कहा कि यूपीए सरकार ने कर्ज में डूबे किसानों का 72 हजार करोड़ रुपये माफ किए थे लेकिन मोदी सरकार ने बजट कम कर दिया। उन्होंने केंद्रीय सरकार द्वारा रेल बजट खत्म करने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस को इस पर कोई एतराज नहीं है लेकिन किसानों के हित देखते हुए कृषि बजट अलग से जारी किया जाना चाहिए।
किसानों की कर्जा माफी के बारे में गुलाम नबी का कहना था कि 2017 में प्रदेश में कांगे्रस की सरकार बनेगी तो सहकारी बैंकों से लिए ऋण माफ होंगे और 2019 में केंद्र में सरकार बन जाएगी तो राष्ट्रीय बैंकों से लिए किसानों के ऋण को माफ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता को कांग्रेस द्वारा किए गए वादों पर पूरा भरोसा रहता है क्योंकि कांग्रेस जो कहती है वह करके दिखाती भी है। उन्होंने सपा व भाजपा पर किसानों के साथ छलावा करने का आरोप भी लगाया और चेतावनी दी कि किसानों की कर्जा माफी के लिए कांग्रेस द्वारा सड़कों पर संघर्ष भी किया जाएगा।
यात्राओं का समापन दस अक्टूबर तक
प्रभारी महासचिव का कहना था कि कांग्रेस की तीनों यात्राओं को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। जिसके चलते विरोधी दलों में बेचैनी बढ़ रही है और इस बार प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनना तय है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की किसान यात्रा के साथ राजबब्बर व शीला दीक्षित के नेतृत्व में निकाली जा रही दोनों यात्राओं का समापन दशहरा (दस अक्टूबर) से पहले हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अन्य मुद्दों को लेकर भी जनता के बीच जाएगी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।