Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल पथ पर दौड़ी फिट मशीन

    By Edited By:
    Updated: Wed, 03 Dec 2014 06:20 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, एटा (कासगंज): कासगंज-बरेली रेलमार्ग पर ट्रेन दौड़ाने के लिए बनाए गए रेल पथ को फिट कर

    जागरण संवाददाता, एटा (कासगंज): कासगंज-बरेली रेलमार्ग पर ट्रेन दौड़ाने के लिए बनाए गए रेल पथ को फिट करने के लिए तकनीकी विधि से काम किया जा रहा है। रेल पथ पर फिट मशीन दौड़ाई गई है जो रेल पथ के बीच की दूरी को व्यवस्थित करती है। तकनीकी इंजीनियर इस मशीन से बरेली तक रेल पथ को फिट करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे तो कासगंज-बरेली ब्राडगेज मार्ग पर मुख्य लाइन बिछा दी गई है और उस पर रामगंगा तक ट्रायल इंजन भी दौड़ चुका है। लेकिन रेलवे स्टेशन को फिट लाइन से जोड़ने के लिए बनाई जा रही लाइन अभी तक आधी अधूरी है जो व्यवस्थित नहीं है। अव्यवस्थित लाइनों को व्यवस्थित करने के लिए फिट मशीन के साथ ट्रेन की एक बोगी भी लगाई गई है। यह मशीन तकनीकी विधि से रेल पथ को फिट कर रही है। रेलवे के इंजीनियर इस मशीन के माध्यम से बरेली तक रेल पथ को व्यवस्थित करेंगे। संभावना है कि दिसंबर माह में रेल पथ पूरी तरह दुरुस्त हो सकेगा, लेकिन प्लेटफार्मो का निर्माण फिर भी पूरा नहीं हो पाएगा।

    रेलवे के केंद्रीय संरक्षा आयुक्त के आगमन को लेकर विभाग में खलबली मची है। इसके चलते आनन फानन में फिट मशीन लगाई गई है। इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि लाइन को यह मशीन व्यवस्थित कर रही है। रेल पथ पर फिट मशीन की हरी झंडी के बाद ही ट्रेन दौड़ेगी।