Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद्रप्रकाश का पीसीएस में चयन

    By Edited By:
    Updated: Sun, 05 May 2013 08:02 PM (IST)

    देवरिया : लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। यह कर दिखाया है लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित बाट एवं माप तौल निरीक्षक की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चंद्र प्रकाश पाडेय ने। शिक्षण कार्य करते हुए श्री पांडेय ने यह मुकाम अपने तीसरे प्रयास मे हासिल किया है। दो बार आइएएस मेंस की परीक्षा में भी शामिल हो चुके हैं। वह इसका श्रेय अपने माता-पिता व अपने भाई गणेश पांडेय को देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुर कारखाना क्षेत्र के ग्राम पिपरहिया भरथ राय निवासी शिवजी पांडेय व सुमित्रा देवी के पुत्र चंद्रप्रकाश पांडेय बचपन से ही पढ़ने में होनहार थे। उन्होंने हाईस्कूल व इंटर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की तथा स्नातक द्वितीय श्रेणी में। वर्तमान में बेसिक विभाग में एबीआरसी के पद पर कार्यरत हैं। श्री पांडेय ने बताया कि पांच बार पीसीएस की परीक्षा में शामिल हो चुके हैं। 2010 की परीक्षा में सफलता मिली। शेष दो के परिणाम आने बाकी हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर