Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशी की बड़ी उपलब्धि ने खींचा दुनिया भर का ध्यान, 10 वन क्षेत्रों को कार्बन क्रेडिट

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Fri, 24 Nov 2017 08:09 AM (IST)

    संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन संस्था ने काशी वन्य जीव प्रभाग की हरियाली को कार्बन क्रेडिट दी। यहां के दस इलाकों को यह उपलब्धि मिली है।

    काशी की बड़ी उपलब्धि ने खींचा दुनिया भर का ध्यान, 10 वन क्षेत्रों को कार्बन क्रेडिट

    चंदौली (जेएनएन)। कार्बन उत्सर्जन को लेकर विश्व स्तर पर मचे घमासान के बीच नौगढ़ की वादियों से राहत भरी खबर आई है। संयुक्त राष्ट्र संघ की संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन संस्था ने काशी वन्य जीव प्रभाग की हरियाली को कार्बन क्रेडिट दी है। कार्बन उत्सर्जन को रोकने पर वन प्रभाग को इस इंटरनेशनल उपलब्धि के लिए बड़ी धनराशि मिलेगी। यहां के जयमोहनी रेंज के सात एवं नौगढ़ रेंज के तीन इलाकों में प्लांटेशन के लिए कार्बन क्रेडिट मिलना काशी वन्य जीव प्रभाग के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    क्या है कार्बन क्रेडिट

    कार्बन क्रेडिट अंतरराष्ट्रीय उद्योग में उत्सर्जन नियंत्रण की योजना है। इसे बढ़ावा देने को सीधा अर्थ से जोड़ दिया गया है। कार्बन उत्सर्जन को मापने की इंटरनेशनल संस्था यूएनएफसीसीसी यानी यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क कंवेंशन आन क्लाइमेट चेंज, जो कि संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था है। उद्योगों की शुरुआत से पूर्व यूएनएफसीसीसी से संपर्क साधना होता है। संस्था मापदंडों के अनुरूप कार्बन उत्सर्जन की रेटिंग निर्धारित करती है। इसके सापेक्ष संबंधित संस्था द्वारा कार्बन का उत्सर्जन कम किया गया तो दोनों के बीच के अंतर को कार्बन क्रेडिट कहते हैं। 

     

    2009 में शुरू हुआ था प्रयास

    काशी वन्य जीव प्रभाव में जायका योजना की शुरुआत वर्ष 2009 में हुई थी, जिसे 2017 तक चलना है। किसानों को समृद्धि प्रदान करने वाली इस योजना के तहत 95 समितियां गठित की गईं थीं। ये समितियां ईडीसी यानी कि इको डेवलपमेंट कमेटी व ज्वाइंट फॉरेस्ट डेवलपमेंट कमेटी के अंतर्गत काम शुरू की थीं। योजना के अंतर्गत जंगल के किनारे बसे गांवों में रहने वालों ग्रामीणों को रोजगार देने के लिहाज से सुअर पालन, टमाटर की खेती, मछली पालन, प्लांटेशन आदि कार्य कराए गए। योजना करीब सात साल की हुई तो उसका लाभ कई मायनों में राहत पहुंचाने वाला निकलने लगा है। 

     

    जायका परियोजना ने सुझाई राह

    चंदौली जिले में किसानों की समृद्धि को  जापान इंटरनेशनल कारपोरेशन एजेंसी व भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही जायका योजना ने वन प्रभाग को उपलब्धि दिलाई है। जायका के अंतर्गत नौगढ़ व जयमोहनी रेंज में 320.51 हेक्टेयर में पौधरोपण किया गया था। पौधों को वनकर्मियों ने  मशक्कत कर बचाया तो कुछ साल में ही जवान होकर पेड़ बने पौधे कार्बन क्रेडिट के रूप में संजीवनी बांटने लगे हैं। 

     

    कार्बन क्रेडिट का कारोबार

    कार्बन क्रेडिट का कारोबार विश्व में करीब छह बिलियन डालर का बताया जाता है, जिसमें भारत की सहभागिता करीब 20 से 25 फीसद है। पौध रोपण व कचरे का प्रबंधन समेत कई रास्ते हैं, कार्बन उत्सर्जन कम करके  क्रेडिट लेने के। हालांकि इस सुविधा का लाभ सिर्फ विकासशील देशों को ही मिलता है। 

     

    कई स्तरीय जांच से गुजरी योजना

    जायका योजना के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की निगरानी को वर्तमान सत्र की शुरुआत में ही एक एजेंसी आई थी। एजेंसी के लोगों ने रैंडम चेकिंग की, जिसमें योजना का क्रियान्वयन दुरुस्त मिला। उससे पूर्व टाटा एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट ने जांच कर संतुष्टि जाहिर की थी, जिसका नतीजा अब सुखदाई रूप में सामने आया है।  इससे आबोहवा में सुधार के साथ ही एक बड़ी धनराशि भी मिलेगी, जिससे विकास कार्यों में लगाया जाएगा।

     

    यह भी पढ़ें: जानिए- इतिहास के पन्नों में किस तरह से दर्ज है रानी पद्मावती की कहानी

     

    काशी वन्य जीव प्रभाग की उपलब्धि

    प्रभागीय वनाधिकारी काशी वन्य जीव प्रभाग, रामनगर  गोपाल ओझा ने बताया कि वर्ष 2009 में जायका योजना की शुरुआत हुई थी। जयमोहनी रेंज के सात एवं नौगढ़ रेंज के तीन इलाकों में प्लांटेशन के लिए कार्बन क्रेडिट मिलने की जानकारी हमें भी मिली है। काशी वन्य जीव प्रभाग के लिए बड़ी उपलब्धि है। शुरुआत से ही योजना के अंतर्गत कार्यों को सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना चाहते थेे। कार्बन क्रेडिट को लेकर पहले से कोई तैयारी नहीं थी, उच्चाधिकारियों ने जानकारी दी तो आत्मसुख मिला। विस्तृत जानकारी तो उनके पास कागजात पहुंचने पर ही हो सकेगी।

     

    यह भी पढ़ें: रेलिंग तोड़ ओवरब्रिज से नाले में बस गिरने से दो की मौत, 24 से ज्यादा घायल

    comedy show banner
    comedy show banner