Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीतल का किया शिकार, पांच हुए गिरफ्तार

    By Edited By:
    Updated: Mon, 19 Aug 2013 12:05 AM (IST)

    Hero Image

    नौगढ़ (चंदौली) : स्थानीय पुलिस को रविवार की अल-सुबह एक बड़ी सफलता उस समय मिली जब प्रतिबंधित वन्य जीव के शिकार के साथ पांच शिकारियों को असलहे के साथ उसने धर दबोचा। थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र सरोज को सूचना मिली कि टवेरा गाड़ी पर सवार कुछ लोग नौगढ़ व जयमोहनी रेंज के जंगलों में चीतल का शिकार कर रहे हैं। इस पर एसओ ने पुलिस टीम गठित कर खुद संभावित स्थानों पर अल-सुबह ही नाकाबंदी की। इस दौरान गुजरने वाले वाहनों व आने-जाने वालों की सघन तलाशी शुरू कर दी गई। इसी बीच टवेरा गाड़ी संख्या यूपी 50 एस 0550 आती दिखलाई पड़ी। उसकी तलाशी हुई तो वाहन में पुलिस को चीतल का करीब 5 किलो मांस , बाल आदि के साथ ही एक रायफल समेत 7 जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ में वाहन सवार लोगों ने खुद को शिकारी बताया। इसमें वाराणसी कोतवाली थानातर्गत ड्राइवर तारिक अहमद समेत जावेद अख्तर, नसीमउल्लाह के साथ ही सलेमपुरा आदमपुरा थाना के शाहिद अहमद व कोनिया निवासी इम्तियाज अहमद को वन्य जीव अधिनियम व 25 आर्म एक्ट के तहत जेल भेजकर उनके वाहन को सीज कर दिया। पुलिस की कार्रवाई से वन माफियाओं व शिकारियों में दिनभर अफरातफरी व दहशत बनी रही।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर