Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटान के लिए जा रहे दो गोवंश पकड़े

    By Edited By:
    Updated: Sun, 23 Mar 2014 10:50 PM (IST)

    खुर्जा ,बुलंदशहर : गांव झमका के निकट हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक भार वाहन से कटान के लिए जा रहे दो गोवंशों को बरामद कर लिया। गोवंश को ले जा रहे किशोरों के साथ कार्यकर्ताओं ने मारपीट भी की। पुलिस ने दोनों किशोरों को हिरासत में लेकर मुख्य तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र में गो-तस्कर धड़ल्ले से गोवंशों की कटान व गैर जनपदों में तस्करी कर रहे हैं। रविवार को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने गांव झमका के निकट वाहन को रुकवा कर उससे दो गोवंश बरामद कर लिए। पूछताछ के दौरान दोनों किशोरों ने बताया कि उन्हें तीन व्यक्तियों ने दो सौ रुपए देकर गोवंशों को शहर से बाहर छोड़ने के लिए कहा था। गो-तस्करों के खिलाफ हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों गोवंश को गौशाला को सौंप दिया और किशोरों को हिरासत में लेकर उनकी निशानदेही पर मुख्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्रदर्शन करने वालों में प्रिंस पाठक, अनुज पालीवाल, रवि गर्ग, चेतन, रोहित, राहुल सोलंकी, प्रशांत, दिनेश, रवि कुमार आदि कार्यकर्ता रहे।