Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुलायम ने बेटे अखिलेश को दे दी जीवन भर की कमाई : अमर सिंह

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 09 Oct 2016 04:30 PM (IST)

    अमर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष कर समाजवाद को नई दिशा दी है। मुलायम सिंह यादव ने जीवनभर संघर्ष की कमाई अपने बेटे अखिलेश यादव को दे दी।

    बिजनौर (जेएनएन)। समाजवादी के स्थान पर अपने को मुलायमवादी कहने वाले राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने कल बिजनौर में भी मुलायम सिंह यादव की शान में कसीदे गढ़े। अमर सिंह ने मुलायम सिंह यादव राग का अलापा और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के हर फैसले पर जोरदार मुहर भी लगा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमर सिंह कल देर शाम नजीबाबाद में एक शोभा यात्रा में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान बिजनौर में उन्होंने नुमाइश ग्राउंड तिराहे पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

    यह भी पढ़ें- अमर सिंह का पुतला फूंकने पर नाराज मुलायम ने स्थगित की रैली

    इसके बाद उन्होंने मुलायम सिंह यादव को देश का श्रेष्ठ राजनेता बताया। अमर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष कर समाजवाद को नई दिशा दी है। वह पिता की भूमिका में भी श्रेष्ठ साबित हुए हैं। मुलायम परिवार में कलह पर उन्होंने कहा कि हल्के-फुल्के विवाद चलते रहते हैं। मुलायम सिंह यादव ने जीवनभर संघर्ष की कमाई अपने बेटे अखिलेश यादव को दे दी।

    यह भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ और शीला को लेकर अमर सिंह ने दी प्रतिक्रिया

    उन्होंने अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया है। अमर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव कभी अखिलेश यादव के विरूद्ध नहीं जा सकते, लेकिन हर पिता को हक है कि वह अपने पुत्र को डांट सके। उन्होंने कहा गलत अर्थ नहीं निकालने चाहिए। उन्होंने उदाहरण भी दिया और कहा कि केरल में माकपा में इस तरह का तमाम विवाद चलता रहा है और हर बार सरकार उनकी बनती रही। ऐसे में कोई मतभेद का सवाल नहीं उठता है। पार्टी पूरी तरह एकजुट है।

    यह भी पढ़ें- अमर सिंह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त

    कौमी एकता दल के समाजवादी पार्टी में विलय के सवाल पर अमर सिंह ने कहा कि विलय का फैसला पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का ही है। इस पर कोई मतभेद की बात नहीं है। उन्होंने इस बार भी सोच-समझकर फैसला लिया है।

    यह भी पढ़ें- मैं सीएम को नहीं सिर्फ अखिलेश को जानता हूं : अमर सिंह

    इस दौरान अमर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय सेना का पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्टाइक की कार्रवाई ठीक है, जो इसका विरोध करता है वह देशद्रोही की श्रेणी में आता है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।