Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगीनों के साये में निकली शोभा यात्रा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 04 Feb 2015 11:36 PM (IST)

    नूरपुर, (बिजनौर) : ग्राम टंडेरा में पुलिस, पीएसी की कड़ी सुरक्षा के बीच संत रविदास जी की शोभायात्रा न

    नूरपुर, (बिजनौर) : ग्राम टंडेरा में पुलिस, पीएसी की कड़ी सुरक्षा के बीच संत रविदास जी की शोभायात्रा निकली गई। यात्रा मार्ग पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। यात्रा के शांतिपूर्वक संपन्न होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम टंडेरा में रविदास जयंती पर बुधवार को निकाले जाने वाले जुलूस में विवादित मार्ग पर ढोल-बाजा बजाने के प्रतिबंध को लेकर पुलिस-प्रशासन ने पहले ही दोनों समुदाय के लोगों की बैठक बुलाकर कोई नई परंपरा शुरू न करने की हिदायत दी थी। जुलूस को शांतिपूर्ण निकलवाने के लिए गांव की रविदास धर्मशाला व मस्जिद के आसपास भारी पुलिस बल लगाया गया।

    सीओ चांदपुर चन्द्रपाल सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यपाल सिंह तथा शिवाला कलां थानाध्यक्ष एसके सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस, पीएसी की मौजूदगी में जुलूस शुरू हुआ। जुलूस में युवाओं ने अखाडे़ का प्रदर्शन और महिलाएं ने भजन कीर्तन किया।

    जुलूस के मस्जिद के पास पहुंचने से पहले ही पुलिस ने ढोल, बाजे बंद करा दिये। इसके सौ कदम आगे चलकर पुन: ढोल बाजे शुरू हो गये। जुलूस के शांतिपूर्ण निकलने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है। कार्यक्रम के आयोजन में अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ के संरक्षक नन्हे सिंह, अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, महासचिव महावीर सिंह, रमेश, राजेन्द्र व जगदीश आदि का विशेष योगदान रहा।