Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जमानत पर छूटे अपराधी 'लापता'

    By Edited By:
    Updated: Sat, 21 Dec 2013 01:04 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    जागरण संवाददाता, बरेली : चोरी, लूट व डकैती की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने जो शिकंजा जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों के लिए कसा था, उसमें अब पुलिस खुद ही फंसती नजर आ रही है। ऐसे बदमाशों की तलाश शुरू हुई तो पता चला कि जमानत पर छूटे करीब चार दर्जन अपराधी लापता हो गए हैं। अब पुलिस इन अपराधियों की जमानत लेने वालों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है। साथ ही इनके परिजनों व रिश्तेदारों से भी पूछताछ शुरू कर दी गई है।

    शहर व देहात में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों के बाबत जानकारी जुटानी शुरू की थी। कई अपराधियों की तो पूरी जानकारी मिल गई। मसलन, वे कहा हैं? क्या कर रहे हैं..वगैरह-वगैरह। हालांकि, इस कवायद में 48 ऐसे अपराधी सिरदर्द बन गए हैं, जो जमानत पर छूटे हैं लेकिन उनकी लोकेशन नहीं ट्रेस हो पा रही है। इनमें से ज्यादातर अपराधी चोरी, लूट व डकैती की घटनाओं में शामिल रहे हैं। कुछ अपराधी ऐसे भी हैं, जो अन्य अपराधिक घटना को अंजाम देकर जेल पहुंचे हैं।

    जमानत पर छूटे, करने लगे अपराध

    पुलिस ने हाल में ही प्रेमनगर से व्यापारी के रुपयों को लूटने जा रहे एक ऐसे गिरोहों का पर्दाफाश किया था, जिसमें एक अपराधी जमानत पर छूटा था। वहीं एक चोरों के गिरोह के खुलासे में भी यह बात सामने आई थी कि एक चोर जमानत पर छूटा है।

    शहर से लेकर बाहर तक छापेमारी

    लापता अपराधियों की लोकेशन ट्रेस आउट करने के लिए पुलिस टीमें अन्य शहरों में भी दबिश दे रही हैं। जबकि अपराधियों के दोस्तों से भी पूछताछ कर जानकारियां जुटाई जा रही हैं।

    आइजी ने दिए थे निर्देश

    आइजी आलोक शर्मा ने भी जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों व उनकी जमानत लेने वालों से जुड़ी सभी जानकारियां संकलित करने के लिए निर्देश दिए थे। इसके बाद ही पुलिस टीमें अपराधियों का रिकॉर्ड खंगाल रहीं थी।

    अब तैयार हो रही रिपोर्ट

    - जेल से छूटने के बाद घर आए कि नहीं

    - किस मामले में और कब से काट रहे थे सजा

    - जेल की सलाखों से कब जमानत पर छूटे

    - कई मोबाइल नंबरों की खंगाली जा रही कॉल डिटेल्स

    - किन-किन घटनाओं में रहे शामिल

    चेतावनी जारी

    एसएसपी आकाश कुलहरि ने सभी थाना प्रभारियों को जल्द अपराधियों की लोकेशन ट्रेस करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस को शक है कि पिछले दिनों शहर में हुई चोरी व डकैती की घटनाओं में इनकी भागीदारी रही है।

    19 पर मिनी गुंडा एक्ट

    बारादरी पुलिस की ओर से जमानत पर छूटे करीब 19 अपराधियों पर मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। बारादरी इंस्पेक्टर एमएम खान ने बताया कि इस कार्रवाई के माध्यम से अपराधियों को दोबारा अपराध न करने संबंधी शपथ पत्र भरवाया जाता है।

    ----------

    जेल से जमानत पर छूटे 48 अपराधियों की लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है। उनका पता लगाया जा रहा है। साथ ही उनकी जमानत लेने वालों को नोटिस भेजे गए हैं।

    -आकाश कुलहरि, एसएसपी

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर