रेलवे का मकसद यात्रियों का बेहतर सफर
जागरण संवाददाता, बरेली: रेलवे का मकसद यात्रियों को बेहतर रेल सफर मुहैया कराना है। इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। यह बात इज्जतनगर रेल मंडल में आयोजित रेल परामर्शदात्री समिति बैठक में डीआरएम चंद्र मोहन जिंदल ने कही। सांसद प्रवीण सिंह ऐरन के प्रतिनिधि कृष्ण कुमार दीक्षित ने कासगंज-मथुरा के बीच दोपहर ग्यारह से शाम पांच बजे तक ट्रेन संचालन और बरेली सिटी स्टेशन के नए प्लेटफार्म पर वाटर कूलर, खान-पान व्यवस्था अच्छी और साइकिल स्टैंड की मनमानी वसूली पर रोक लगाने का सुक्षाव रखा, फर्रुखाबाद के सांसद प्रतिनिधि इरफान खान ने आगरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस प्रतिदिन चलाने, कमालगंज स्टेशन पर कंप्यूटरीकृत टिकट आरक्षण सेवा को बढ़ाने, गोरखपुर-अहमदाबाद आदि ट्रेनों का ठहराव कमालगंज में करने की बात रखी। शाहजहांपुर सांसद प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश गुलाटी, मथुरा के डॉ.व्यास मुनि चौहान और चंपावत सांसद के प्रतिनिधि महेंद्र माहरा ने नई ट्रेन संचालन और यात्री सुविधाओं को प्रस्ताव रखे। इस पर डीआरएम ने इन्हें जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। बैठक में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशीष भाटिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एमपी राव आदि मौजूद थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।