Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल के जश्न में रोड़ा नहीं बनेगी ट्रेन

    By Edited By:
    Updated: Sat, 30 Nov 2013 01:03 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, बरेली: नए साल पर ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर रेलवे तैयारियों में जुट गया है। इसके लिए कुछ विशेष ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी गई है।

    नए साल का जश्न मनाने लोग अपने यार-दोस्तों की ओर रुख करते हैं। इस कारण ट्रेनें यात्रियों की भीड़ से फुल हो जाती है। इसके कारण यात्रियों को दिक्कत होती है। इसी के मद्देनजर उत्तर रेलवे की पूजा स्पेशल 05903/05904 डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ और 02235/02236 नई दिल्ली-गुवाहाटी एक्सप्रेस का संचालन नए साल को लेकर जनवरी तक बढ़ा दिया गया है, जबकि दीपावली के मौके पर संचालित ट्रेनों को 29 नवंबर को बंद किया जाना था। डिब्रुगढ़ से शुक्रवार को चंडीगढ़ जाने वाली 05903 डुप्लीकेट राजधानी दिसंबर की छह, तेरह, बीस, सत्ताइस और जनवरी की तीन, 10, 17, 24 तारीख को चलकर हर शनिवार सुबह 05.45 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी। इसी तरह रविवार को चंडीगढ़ से डिब्रुगढ़ जाने वाली 05904 डुप्लीकेट राजधानी दिसंबर की आठ, बारह, पंद्रह, बाइस, उन्तीस, जनवरी की पांच, बारह, उन्नीस और फरवरी की दो तारीख को रवाना होकर बरेली जंक्शन हर सोमवार को सुबह 07.05 बजे आएगी। इसके साथ ही बुधवार को गुवाहाटी से नई दिल्ली जाने वाली 02235 डुप्लीकेट गुवाहाटी दिसंबर की चार, ग्यारह, अट्ठारह, पच्चीस, जनवरी की एक, आठ, पंद्रह, बाइस और पच्चीस तारीख को चलेगी, तो वहीं नई दिल्ली से गुवाहाटी को शुक्रवार में जाने वाली 02236 डुप्लीकेट गुवाहाटी छह, तेरह, बीस, सत्ताइस दिसंबर और तीन, दस, सत्तरह, चौबीस, इक्कतीस जनवरी को चलेगी। इसमें नई दिल्ली से आने वाली डुप्लीकेट गुवाहाटी शनिवार रात 2.35 और गुवाहाटी से नई दिल्ली जाने वाली डुप्लीकेट गुवाहाटी गुरुवार दोपहर 11.35 बजे आएगी। इसके अलावा जल्द और नई ट्रेनों की घोषणा करने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर