इलाहाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस बची पलटने से
जागरण संवाददाता, बरेली: रेलवे की कमजोर रेल पटरियां हादसों को दावत दे रही है। मगर इसके बाद भी इनको नहीं बदला जा रहा है। सोमवार को धनेटा-नगरिया सादात स्टेशन के बीच अप लाइन पर सुबह में रेल पटरी टूट गई, लेकिन रेल कर्मियों को जानकारी नहीं मिली। इस कारण इलाहाबाद से हरिद्वार जाने वाली इलाहाबाद एक्सप्रेस पलटने से बाल-बाल बच गई। ट्रेन चालक ने काफी सूझबूझ से ट्रेन गुजार कंट्रोल को जानकारी दी। इसके बाद दिल्ली और जम्मूतवी जाने वाली सभी ट्रेनों का संचालन रोक दिया। इससे गुवाहाटी समेत कई ट्रेनें जगह-जगह खड़ी रही। इंजीनियरों ने रेल पटरी को कुछ दुरुस्त किया। इसके बाद 20 कि.मी. प्रति घंटे का कॉशन लगाकर ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। यह टीम देर शाम तक अप लाइन के कि.मी. 1336/01 और 1336/03 के बीच कार्य करती रही। मगर रेल पटरी ठीक नहीं हो सकी।
यूएसएफडी भी नहीं पकड़ सकी कमी
रेलवे ने कमजोर रेल पटरियों की जांच को अल्ट्रासोनिक फ्लड डिटेक्टर मशीन लगाई थी। यह मशीन हर तीन माह बाद सभी रेलखंडों की पटरियों की क्षमता को परखती है। मगर इसके बाद भी रेल पटरी में फैक्चर हो रहे है। इससे साफ है कि यह मशीन भी रेल पटरियों की कमी नहीं पकड़ पा रही है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।