Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब और कर्ज चुकाने के लिए दोस्तों को सौंप दी पत्नी

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Wed, 04 Oct 2017 08:42 PM (IST)

    कई बार उधार के रुपये न चुकाने पर उसे उठा ले जाने की धमकी दे चुके थे, पुलिस को रात में ही सूचना दी लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर एसएसपी से गुहार लगाई।

    शराब और कर्ज चुकाने के लिए दोस्तों को सौंप दी पत्नी

    बरेली (जागरण संवाददाता)। बरेली में एक नशेड़ी ने उधारी चुकाने के लिए अपनी बीवी को ही दोस्तों को सौंप दिया। पति और उसके दो दोस्त बाकरगंज कर्बला मेले से महिला को अगवा कर बिथरी चैनपुर के पदारथपुर गांव में ले गए। वहां शोर मचाने पर पड़ोस के गांव परातासपुर के खेतों में ले जाकर दुष्कर्म किया। विरोध पर पति ने डंडे से पीटा, इससे महिला के बाएं हाथ में फ्रैक्चर आ गया। घायल पीड़िता एसएसपी दफ्तर पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहां से निर्देश पर महिला थाने में पति सहित तीन लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की गई। देर शाम जिला अस्पताल में महिला का मेडिकल कराया गया। बिथरी चैनपुर के एक गांव निवासी पीड़िता की शादी 12 साल पहले गांव में रहने वाले एक बंगाली से हुई थी। पति मजदूरी करता है। उसके तीन बच्चे हैं। महिला ने बताया कि पति शराब का लती है। मजदूरी के रुपये अक्सर नशे में उड़ा देता है। तगादा करने वाले घर तक पर आते हैं।

    तीन दिन से छोटे बेटे की तबीयत खराब चल रही है। सोमवार दोपहर में उसे दवा दिलाने को बहनोई के साथ जिला अस्पताल आई थी। वहां से वह बच्चे को घुमाने बाकरगंज कर्बला के पास लगे मेले में ले गई थी। शाम करीब छह बजे पति दो दोस्तों वारिस और कैसर खां के साथ वहां पहुंचा। जबरन उसे मोटरसाइकिल पर बिठा लिया।

    बीमार बच्चा बहनोई के पास ही छूट गया। तीनों उसे गांव के तालाब के पास ले गए और दुष्कर्म की कोशिश की। शोर मचाने पर राहगीरों के ललकारने पर खेतों के रास्ते ही परातासपुर में एक ढाबे के पीछे ले गए और वहां दोस्तों ने दुष्कर्म किया।

    यह भी पढ़ें: लखनऊ में अंडर-14 टीम के ट्रायल में बवाल, चयन स्थगित

    महिला को तीनों खेत में ही छोड़कर भाग निकले। रात में वह बदहवास हालत में घर पहुंची। बच्चों के जरिये मायके में खबर की तब बहन, बहनोई और माता-पिता पहुंचे। पीड़िता ने बताया कि आरोपी दोनों युवक पति के साथ सरिया का जाल बांधने का काम करते हैं।

    कई बार उधार के रुपये न चुकाने पर उसे उठा ले जाने की धमकी दे चुके थे। बिथरी पुलिस को रात में ही सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर एसएसपी से गुहार लगाई।

    यह भी पढ़ें: रजिस्ट्रार नीरज त्रिपाठी बनाए गए बीएचयू के अंतरिम कुलपति