यात्री संख्या से तय होंगे ऑटो-टेंपो के परमिट
...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बरेली: शहर की सड़कों पर ऑटो-टेंपो का जाम न लगे, इसके लिए आबादी और यात्री संख्या से नए ऑटो-टेंपो के परमिट तय किए जाएंगे। यह सर्वे आरटीए समिति करेगी। इसके साथ ही देहात के रूटों पर सीएनजी पंप लगाने की कवायद शुरू हो चुकीं है।
ऑटो-टेंपो चालक की मनमानी देखते हुए आरटीए ने नए परमिट पर रोक लगा दी है। अब शहर-देहात क्षेत्र की आबादी और यात्री संख्या को ध्यान में रखते हुए परमिट दिए जाएंगे।
इसके लिए डीएम की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कमेटी जल्द सर्वे शुरू करेगी। देहात के टेंपो शहर में इंट्री न कर सकें इसके लिए शहर की सीमा से बाहर सीएनजी पंप लगवाए जाएंगे।
वर्दी न होने पर कार्रवाई
ऑटो चालकों को वर्दी पहननी होगी। सप्ताह भर की छूट के बाद यदि ऐसा नहीं करेंगे तो आरटीओ की टीम कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही शहर-देहात के ऑटो-टेम्पो के रंग अलग-अलग किया जाएगा। इसके लिए बुधवार को ऑटो संचालकों से प्रस्ताव मांगे हैं।
वर्जन--
समिति जल्द ही आबादी-यात्री संख्या का सर्वे करेगी। इसके बाद ही नए ऑटो-टेंपो को परमिट दिए जाएंगे। देहात रूट पर सीएनजी पंप लगाने को सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड को पत्र लिख दिया है।
-आरआर सोनी, आरटीओ

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।